Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

विद्युत विभाग वसूली के लिये डिफोल्टर कॉलोनियों में कैम्प लगाये - कलेक्टर

विद्युत विभाग वसूली के लिये डिफोल्टर कॉलोनियों में कैम्प लगाये - कलेक्टर  पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में मिलेगा  मुरैना /कलेक्टर अंकित अस्थाना...


विद्युत विभाग वसूली के लिये डिफोल्टर कॉलोनियों में कैम्प लगाये - कलेक्टर 

पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में मिलेगा 


मुरैना /कलेक्टर अंकित अस्थाना ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अगले 3 दिवस में डिफोल्टर कॉलोनियों की सूची बनाये, इसके बाद कॉलोनियों में वसूली के लिये 3 दिन कैम्प लगायें। फिर भी वसूली नहीं होती है, तो पर्याप्त पुलिस बल आपको दिया जायेगा। जो डिफोल्टर उपभोक्ता है, उनसे वसूली की जाये। यह निर्देश उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में मंगलवार को दिये। इस अवसर पर डीजीएम  यशपाल सचदेवा, अभिषेक चौधरी, डीजीएम अम्बाह  पीएस तोमर, डीजीएम  भूपोल शरण, सबलगढ़ डीजीएम  राजेश तेनवार, गणेशपुरा जोन के एई  इंद्रेश सिंह, मुरैना शहरी एई  अशोक शर्मा, दत्तपुरा एई  वसंत नंदनवार, मुरैना एई  डीके श्रीवास्तव, अम्बाह एई ग्रामीण  रविकांत प्रजापति, दिमनी एई  नीरज शाक्य, पोरसा एई  शिव चौबे, सबलगढ़ एई  विजय आहूजा, जौरा एई  पुष्पेन्द्र यादव सहित अन्य विद्युत विभाग से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।  

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा कि शहर की कई  कॉलोनियां में अभी भी उपभोक्ता बिजली खपत ले रहे है, किन्तु समय पर पैसा वसूल नहीं हो पा रहा है। कई कॉलोनियों में कड़िया या अवैध तरीके से विद्युत की चोरी की जा रही है। इस कारण वास्तविक उपभोक्ताओं को विद्युत की आपूर्ति में काफी कठिनाई आ रही है। इसलिये विद्युत विभाग प्लानिंग करें, कॉलोनी के हिसाब से सिड्यूल तैयार करें और आवश्यकता पड़े तो जिला सैनिक कार्यालय से रिटायर्ड फोजियों की सेवायें ले सकते है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि बड़े-बड़े उद्योग, फैक्ट्री एवं मैरिज गार्डन से बकाया वसूली सख्ती से करें, अन्यथा ताला डालने की कार्यवाही की जाये। प्रतिदिन वसूली का आंकाड़ा मुझे अवगत करायें, ताकि किये गये कार्य से मुझे भी जानकारी होना चाहिये। टीएल बैठक में समस्त एसडीएम को भी मेरे द्वारा निर्देशित किया जायेगा कि अपने-अपने क्षेत्र में विद्युत वसूली के लिये विद्युत विभाग के अधिकारियों को सहयोग प्रदान करें। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles