Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जिले में वृक्षारोपण किए जाने हेतु बैठक आयोजित

जिले में वृक्षारोपण किए जाने हेतु बैठक आयोजित शिवपुरी / जिले में मानसून सत्र में वृक्षारोपण को अभियान के रूप में संचालित कर लगभग 2 लाख पौधे ...


जिले में वृक्षारोपण किए जाने हेतु बैठक आयोजित





शिवपुरी / जिले में मानसून सत्र में वृक्षारोपण को अभियान के रूप में संचालित कर लगभग 2 लाख पौधे लगाए जाएंगे। जिसके संबंध में आज जिलाधीश कार्यालय में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी को वृक्षारोपण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में लगभग 2 लाख पौधे लगाए जाने है, इसमें संबंधित सभी अधिकारियों का योगदान भरपूर होना चाहिए। सभी मन लगाकर कार्य करें। जितने पौधे सेंसन हो रहे हैं उनकी विधिवत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जाकर किसानों को फलदार पोधो के बारे में अच्छे से समझाया जाए कि कौन सा पौधा लगभग कितना मुनाफा किसान को दे सकता है और उसके लिए कितनी एकड़ जमीन की आवश्यकता है। कई प्रकार के फल सब्जी आदि के पौधे हैं, जिन्हें लगा सकते है जैसे कि कटहल, जामुन, नींबू, चीकू, पपीते, केला, अमरूद, आवाले का आदि तरह के बहुत प्रकार के पौधों को लगाकर अच्छा मुनाफा किसानों को मिल सकता है। ध्यान रखिए जिस भी किस्म का पौधा लगाए वह अच्छी किस्म का पौधा हो, जो लंबे समय तक जीवित रहे और उसकी पर्याप्त देखभाल की जा सके। उन्होंने कहा कि हर जगह की मिट्टी अलग प्रकार की होती है इसलिए मिट्टी की जांच करके मिट्टी के अनुसार पौधों का चयन किया जाए। किस मिट्टी में कौन सा पौधा अच्छे प्रकार से पनप सकता है इस चीज की जांच करके पौधों को लगाया जाए।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles