Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सिकन्दर कम्पू कोड़ेरा कोठी के समीप स्थित बेशकीमती सरकारी जमीन अतिक्रमणमुक्त कराई

  सिकन्दर कम्पू कोड़ेरा कोठी के समीप स्थित बेशकीमती सरकारी जमीन अतिक्रमणमुक्त कराई  राजस्व, नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई ...

 सिकन्दर कम्पू कोड़ेरा कोठी के समीप स्थित बेशकीमती सरकारी जमीन अतिक्रमणमुक्त कराई 

राजस्व, नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई 

जिले में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये विशेष मुहिम जारी 


ग्वालियर / ग्वालियर शहर सहित जिले भर में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में राजस्व, नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को सिकन्दर कम्पू लश्कर क्षेत्र में स्थित कोड़ेरा कोठी से सटी बेशकीमती सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। मुख्य सड़क मार्ग के समीप स्थित इस जमीन का बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रूपए आंका गया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम को अभियान बतौर सरकारी जमीन से बेजा कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं, इसी परिपालन में यह कार्रवाई की गई है। 

एसडीएम लश्कर  नरेन्द्र बाबू यादव ने बताया कि सिकन्दर कम्पू क्षेत्र में कोड़ेरा कोठी के समीप स्थित सरकारी जमीन पर मैसर्स गुरू डेवलपर्स फर्म द्वारा बाउण्ड्रीवॉल एवं सड़क बनाकर बेजा कब्जा कर लिया था। राजस्व, नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मौके पर पहुँचकर बेदखली की कार्रवाई की। संयुक्त टीम द्वारा अवैध बाउण्ड्रीवॉल एवं गेट तुड़वाए गए। साथ ही सरकारी जमीन पर बनाई गई अवैध सड़क को भी ध्वस्त कराया गया। 

एसडीएम  यादव ने बताया कि लश्कर क्षेत्र के सर्वे क्र.-1125 में स्थित 0.052 हैक्टेयर इस शासकीय भूमि पर मैसर्स गुरू डेवलपर्स फर्म के द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नायब तहसीलदार न्यायालय द्वारा बेदखली का आदेश पारित किया गया था। इसी क्रम में मंगलवार को यह कार्रवाई की गई। 

कार्रवाई के लिये गई टीम में एसडीएम  नरेन्द्र बाबू यादव, तहसीलदार शिवदत्त कटारे व नायब तहसीलदार  रमाशंकर सिंह सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी, नगर निगम का मदाखलत दस्ता एवं गिरवाई थाना प्रभारी सुश्री प्रीति भार्गव सहित थाने का पुलिस बल शामिल था।  


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles