Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कोई भी डीलर अधिक दाम पर खाद न बेचने पाएं यह सुनिश्चित करें - कलेक्टर

  कलेक्टर द्वारा आज देर शाम गुना रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर बाहर से आने वाली खाद की रैक का किया निरीक्षण कोई  भी  डीलर  अधिक दाम पर  खाद  न  बे...

 कलेक्टर द्वारा आज देर शाम गुना रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर बाहर से आने वाली खाद की रैक का किया निरीक्षण

कोई  भी  डीलर  अधिक दाम पर  खाद  न  बेचने पाएं यह सुनिश्चित करें - कलेक्टर




गुना / कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा  आज देर शाम गुना रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर बाहर से आने वाली खाद की रैक का निरीक्षण किया  और खाद रैक की पर्ची काटने सबंधी प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा ट्रांसपोर्ट प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की, साथ ही कलेक्टर द्वारा बारिश को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये।

उप संचालक क़ृषि द्वारा दी जानकारी अनुसार गुना में इफको  कंपनी की  डीएपी और एनपीके की रैक लगी है जिससे गुना  जिले  को 1450 टन डी ए पी व 1200 टन एन पी के प्राप्त हुआ, कलेक्टर द्वारा रेक का निरीक्षण किया तथा समितियों,विपरण संघ की गोदान और निजी डीलर के  यहाँ पहुंच रहे खाद का सत्यापन  करने के निर्देश कृषि और राजस्व के अधिकारियों को दिये गए तथा  कोई भी डीलर अधिक दाम पर  खाद न बेचने पाएं यह सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी  रवि मालवीय, शिवानी पांडे, तहसीलदार नगर जीएस बैरवा, डीडीए अशोक कुमार उपाध्याय सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles