Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” से जुड़ी

  ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर  “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा”  से जुड़ी  “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” के तहत हवाई सेवा शुरू केन्द्रीय मंत्री सिंधिया...

 ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर  “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” 

से जुड़ी

 “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” के तहत हवाई सेवा शुरू

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने शुभारंभ कार्यक्रम को वर्चुअल  किया संबोधित

मंत्री  नारायण सिंह एवं सांसद कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण ग्वालियर एयरपोर्ट पर आयोजित  कार्यक्रम में हुए शामिल

पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  लोधी विमान लेकर ग्वालियर आए 


ग्वालियर / ग्वालियर सहित प्रदेश के 8 शहरों तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” शुरू की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गत 13 जून को भोपाल में इस सेवा का शुभारंभ किया गया था। शनिवार को ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर भी इस वायु सेवा से जुड़ गई।यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर शनिवार को “पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा” के शुभारंभ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर राज्य विकास विभाग के मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली से इस कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित किया।

यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर प्रदेश के उद्यानिकी एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, पर्यटन , संस्कृति एवं धार्मिक व धर्मस्व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी तथा सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए। पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लोधी भोपाल से पीएम श्री पर्यटन वायुसेवा का विमान लेकर ग्वालियर पहुँचे। विमानतल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने पर्यटन वायुसेवा के विमान से ग्वालियर के पहले यात्रियों को बोर्डिंग पास सौंपे। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर विमान को भोपाल के लिए रवाना किया।


“पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा” के तहत निर्धारित शेड्यूल के अनुसार शनिवार 15 जून को एयरक्राफ्ट प्रात: 8.15 बजे भोपाल से रवाना होकर प्रात: 10.05 बजे ग्वालियर पहुँचा।ग्वालियर से यह एयरक्राफ्ट प्रात: 10.30 के बाद रवाना हुआ।

ग्वालियर विमानतल पर पीएम श्री पर्यटन विमान सेवा के शुभारंभ अवसर पर  पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह व  श्री ध्यानेन्द्र सिंह सिंह मामा , संत कृपाल सिंह, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सतेन्द्र सिंह,शहर काजी श्री अब्दुल अजीज कादरी  तथा सर्वश्री अभय चौधरी,श्री कौशल शर्मा, रमेश अग्रवाल रामबरन सिंह गुर्जर राजेंद्र सिंह पाल, श्री विनय जैन व श्री दीपक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण मंचासीन थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, एसपी श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, एडीएम श्रीमती अंजू अरुण कुमार, फ्लाय ओला विमानन कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट श्री आर हुसैन व पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजय मल्होत्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

ज्ञात हो पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का संचालन मध्यप्रदेश टूरिज्म द्वारा मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ पीपीपी मोड पर किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रदेश के आठ शहरों ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा गया है। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का संचालन 13 जून से शुरू हो गया है। ग्वालियर से 15 जून को और 16 जून को उज्जैन से हवाई यात्रा की शुरुआत होगी। हवाई सेवा के लिए 6 पैसेंजर सीट वाले दो एयरक्राफ्ट का संचालन किया जा रहा है। इच्छुक पर्यटक https://flyola.in/ पर ऑफर शेड्यूल और किराए संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के अंतर्गत ग्वालियर शहर को सप्ताह में दो दिवस मंगलवार को इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन व शनिवार को भोपाल से जोड़ा जा रहा है। उज्जैन शहर को सप्ताह में तीन दिवस मंगलवार को इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर व बुधवार को इंदौर, भोपाल तथा जबलपुर व रविवार को इंदौर और भोपाल से जोड़ा जा रहा है। रीवा शहर को सप्ताह में सोमवार व गुरूवार दो दिवस इंदौर, जबलपुर व भोपाल से जोड़ा जा रहा है। खजुराहो शहर को सप्ताह में एक दिवस शुक्रवार को भोपाल और जबलपुर से जोड़ा गया है।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles