Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मूकबधिर बालक के कॉकलियर इंप्लाट हेतु साढे छ लाख रूपये की राशि स्वीकृत

मूकबधिर बालक के कॉकलियर इंप्लाट हेतु साढे छ लाख रूपये की राशि स्वीकृत 5 हजार की अत्येष्टि सहायता राशि प्रदाय कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनव...


मूकबधिर बालक के कॉकलियर इंप्लाट हेतु साढे छ लाख रूपये की राशि स्वीकृत

5 हजार की अत्येष्टि सहायता राशि प्रदाय

कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

श्योपुर /



कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान मूकबधिर बालक के कॉकलियर इंप्लाट हेतु साढे छ लाख रूपये की राशि स्वीकृति का आदेश प्रदान किया गया। इसके साथ ही ग्राम काशीपुर निवासी श्री मोतीलाल माहौर को पुत्र की मृत्यु पर 5 हजार रूपये की अत्येष्टि सहायता राशि प्रदान की गई। जनसुनवाई मे ंकुल 169 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम श्री मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन, श्री वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें। विजयपुर, कराहल, वीरपुर एवं बडौदा तहसील मुख्यालयो पर भी जनसुनवाई हुई तथा अधिकारी वर्चुअली माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई से भी जुडे रहें।

कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना आरबीएसके कार्यक्रम अंतर्गत मूकबधिर बालक हिमाशु राठौर उम्र 03 वर्ष निवासी नागदा के कॉकलियर इंप्लाट हेतु साढे छ लाख रूपये की राशि स्वीकृत करते हुए स्वीकृति आदेश पिता श्री पुरूषोत्तम राठौर को प्रदान किया गया। उक्त योजना के तहत बालक का ऑपरेशन अग्रवाल अस्पताल ग्वालियर में किया जायेगा।

5 हजार की अत्येष्टि सहायता राशि प्रदाय

कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा ग्राम काशीपुर निवासी श्री मोतीलाल माहौर को पुत्र की मृत्यु पर 5 हजार रूपये की अत्येष्टि सहायता राशि नकद रूप से प्रदान की गई। श्री मोतीलाल माहौर द्वारा अवगत कराया गया कि उसके पुत्र राजेन्द्र माहौर की मृत्यु हो गई थी, संबल योजना के तहत सहायता राशि दिये जाने के आवेदन पर संबंधित पंचायत के सचिव को जनसुनवाई में तलब कर अत्येष्टि सहायता राशि प्रदान की गई। साथ ही संबल योजना के तहत दो लाख रूपये की राशि दिये जाने हेतु आवेदन ऑनलाइन करने के निर्देश दिये गये।

सुनील एवं खुशी का उपचार आरबीएसके अंतर्गत कराने के निर्देश

कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनसुनवाई के दौरान ग्राम रोहिणी कराहल निवासी श्री सुरेश कुशवाह के पुत्र सुनील कुशवाह तथा ग्राम रामगावडी निवासी श्री महावीर बैरवा की पुत्री खुशी बैरवा का उपचार आरबीएसके योजना के तहत कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान जनसुनवाई में उपस्थित आरबीएसके प्रभारी श्रीमती स्नेहलता गुर्जर को निर्देश दिये कि दोनो बच्चों के बीमारी के संबंध में प्राथमिक परीक्षण किया जायें तथा आरबीएसके के तहत प्रकरण तैयार कर उपचार व्यवस्था सुनिश्चित की जायें।

दिव्यांग पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश

कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा श्री लटुर सुमन पुत्र श्री कनीराम सुमन निवासी जैदा को दिव्यांग पेंशन का लाभ दिये जाने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को दिये गये। दोनो पैरो से दिव्यांग श्री लटुर सुमन को तत्काल ही पेंशन उपलब्ध कराने की कार्यवाही के तहत पेंशन पोर्टल पर नाम जोडे जाने के निर्देश दिये गये।

स्पान्सरशिप योजना में लाभ प्रदान किया जायें

कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनसुनवाई के दौरान 4 बच्चों पिंकी, पायल, कोमल एवं सचिन का नाम स्पान्सरशिप योजना में जोडे जाने के निर्देश महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिये गये। इसके अलावा बच्चो का नाम स्कूल में लिखाये जाने की जिम्मेदारी भी दी गई। साथ ही बीपीएल में तत्काल नाम जोडने हेतु एसडीएम श्री मनोज गढवाल को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में उपस्थित बच्चों ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा मॉ बीमारी से ग्रसित है।

कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पर सीएमओ श्री सतीश मटसेनिया को निर्देश दिये कि पुल दरवाजे पर मछली मार्केट के नाले की मरम्मत कराई जायें।

कलेक्टर की अध्यक्षता में अब माह में एक बार विजयपुर में होगी जनसुनवाई

कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने जनसुनवाई के दौरान निर्देश दिये कि अब माह में एक बार विजयपुर विकासखण्ड मुख्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें कलेक्टर सहित जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेगे। उन्होने कहा कि हर मंगलवार को श्योपुर में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन पूर्ववत होगा। इसके अलावा माह के किसी एक दिन का निर्धारण का विजयपुर में भी जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित होगी।

जनसुनवाई में निराकरण की नई व्यवस्था, अब 24 घंटे में होगा निराकरण

कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने जनसुनवाई के दौरान तात्कालीक रूप से निराकरण की आवश्यकता वाले आवेदनो के निराकरण की नई व्यवस्था लागू करते हुए ऐसे आवेदन पृथक से मार्क किये गये है, जिन्हें संबंधित अधिकारियों के 24 घंटे के अन्दर निराकृत कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना होगा। इन आवेदनो को 24 हावर्स अंकित कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रेषित किया गया तथा 24 घंटे के अन्दर उनके निराकरण के निर्देश दिये गये।


जल गंगा सर्वधन अभियान अंतर्गत श्रमदान जारी

सीप नदी के पंडित घाट पर की साफ-सफाई  

श्योपुर/ 

राज्य शासन के निर्देशानुसार गत 5 जून से 16 जून तक चलाये जा रहे ’’जल गंगा संवर्धन’’ अभियान के तहत जिलेभर में जल संरचनाओ के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में शहर की जीवन रेखा सीप नदी के पंडित घाट पर साफ-सफाई का कार्य जारी है।  

सुबह 7 बजे से आयोजित श्रमदान कार्यक्रम के तहत धार्मिक, सामाजिक महत्व के तथा जन उपयोगी पंडित घाट पर कूडा, करकट एवं कटिली झांडियो की सफाई की गई। इसके साथ ही सीप नदी के किनारे पर जमी गंदगी को भी हटाया गया। इसके अलावा पानी में से प्लास्टिक, पन्नी हटाने का काम भी किया जा रहा है। इस दौरान सीएमओ सतीश मटसेनिया, नेहरू युवा केन्द्र के उप संचालक विनोद चतुवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री कैलाश पाराशर, जय सिंह जादौन, आदित्य चौहान, शिवकुमार दौहरे, द्वारिका प्रसाद, जितेन्द्र राव, युवा वनवासी उत्थान समिति के शैलेन्द्र सिंह सोनारे, हेमंत वैष्णव, पेड पर्यावरण समिति के रामअवतार शर्मा, श्री रोहित गौतम, पार्षद श्री टोनू गौतम, श्री शकील अहमद सहित अन्य नागरिकगण उपस्थित थे। सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 12 जून को भी प्रातः 7.30 बजे से पंडित घाट पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया है।  


रोगी कल्याण समिति की बैठक आज

श्योपुर /

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आज 12 जून को सांय 04 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में विधायक श्योपुर श्री बाबू जण्डेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहेगे।


लखपति इनीशिएटिव कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

श्योपुर /

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ की गई नई योजना लखपति इनीशिएटिव कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत श्योपुर द्वारा कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में जिला परियोजना प्रबंधक डॉ सोहन कृष्ण मुद्गल के नेतृत्व में आज कराहल विकासखंड में तीन दिवसीय लखपति थिमेटिक सेल के प्रशिक्षण का समापन हुआ।

 उपरोक्त प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि समूह से जुड़ी विभिन्न महिलाओं को एक से अधिक गतिविधियों से जोड़कर आगामी 2 वर्ष की योजना तैयार कर उनको 2 साल के अंदर लखपति की श्रेणी में लाना है इस हेतु राज्य शासन की ओर से श्योपुर जिले को 19125 परिवारों को लखपति परिवार बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है तथा इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे देश में 3.25 करोड़ से अधिक महिलाओं परिवारों को आगामी दो वर्षों में लखपति क्लब में शामिल किए जाने का लक्ष्य माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा निर्धारित किया गया है।

प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर जिला प्रबंधक श्री गिर्राज मीणा एवं जिला प्रबंधक कृषि पंकज कुमार साहू द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में विकासखंड प्रबंधक रामराज मीणा, सहायक विकासखंड प्रबंधक गोपाल शर्मा, सुश्री सोनिया परिहार एवं थेमेटिक सेल के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे

पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा का संचालन गुरुवार से

मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे फ्लैग ऑफ

कम कीमत में प्रदेश में आवागमन की त्वरित हवाई सेवा

एयर टैक्सी के लिये बुकिंग काउंटर तैयार, रूट एवं दरें भी निर्धारित

‘फ्लायओला’ वेबसाइट  www.flyola.in हुई लॉन्च, बुकिंग शुरू

श्योपुर /

मध्यप्रदेश के रमणीय पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिये म.प्र. टूरिज्म बोर्ड द्वारा ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। प्रदेश के 8 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली एवं खजुराहो को 6 सीटर वाले दो एयरक्राफ्ट्स के माध्यम से जोड़ने के लिये पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा का संचालन गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जून को भोपाल एयरपोर्ट पर पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा के विमान को फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे। पहली फ्लाइट भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरौली की होगी। उल्लेखनीय है कि, 14 मार्च, 2024 को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल के स्टैट हैंगर से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ किया था। टिकिट बुकिंग के लिये ऑनलाइन सुविधा हेतु फ्लायओला वेबसाइट डेवलप की गई है, जिसको मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मंत्रालय में लॉन्च किया गया।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश के पर्यटन स्थलों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर एवं सुगम बनाने और पर्यटन सुविधाओं में विस्तार करने के लिए लगातार नवाचार किये जा रहे हैं। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के लिये मील का पत्थर साबित होगी। यह पर्यटन क्षेत्र के साथ-साथ उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं संस्कृति और कला के प्रचार-प्रसार के लिये भी लाभदायक है।

बुकिंग सुविधा की जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने बताया कि, वायु सेवा की बूकिंग के लिए इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर के एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर स्थापित किये जा चुके हैं। फिलहाल, प्रदेश के 8 शहरों को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। जिसका विस्तार आने वाले समय मे कुछ और शहरों तक किया जाएगा।

रोजगार मेला 13 जून को

श्योपुर/

जिला रोजगार कार्यालय श्योपुर द्वारा रोजगार मेले का आयोजन 13 जून को प्रातः 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक शासकीय प्राथमिक विद्यालय चंबल कॉलोनी श्योपुर में किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न प्रकार की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा सैल्समैन, ऑफिस वर्कर, एग्रीकल्चर सेक्टर, बीमा मार्केटिंग क्षेत्र, ऑटो मोबाईल सेक्टर, एलआईसी अभिकर्ता, सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाईजर, कम्प्युटर ऑपरेटर आदि पदो के लिए युवक एवं युवतियों को जॉब ऑफर किये जायेगे।

इच्छुक आवेदक जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष तक एवं योग्यता 5वी से स्नातकोत्तर तक हो, वह उक्त रोजगार मेले में उपस्थित होकर योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है, वेतन कंपनी के नियमानुसार देय होगा।  


पीएचई बुलेटिन

24 हैंडपम्पो की मरम्मत कर चालू किये गये

दो गांव में नलकूप खनन, नितनवास में सिंगल फेस मोटरपम्प स्थापित

श्योपुर, कराहल, विजयपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

श्योपुर/

कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा ग्रीष्मकाल में पेयजल की उपलब्धता के संबंध में दिये गये निर्देशो के तहत आज पीएचई द्वारा जिले में 24 स्थानो पर हैंडपम्पो की मरम्मत कर चालू किया गया है, वही पेयजल आपूर्ति के लिए विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम सुनवई एवं बांगरोद में नवीन नलकूप खनन कराये गये है। इसके अलावा विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम नितनवास में मंदिर के पास सिंगल फेस मोटरपम्प स्थापित किये गये है। पीएचई विभाग द्वारा पेयजल से संबंधित समस्याओं के लिए तीनो विकासखण्ड में हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये है। श्योपुर विकासखण्ड के लिए सहायक यंत्री श्री ओपी नागर को मो0न0 6265429914, कराहल विकासखण्ड के लिए सहायक यंत्री श्री मनीष भास्कर मो0न0 7987099228 तथा विजयपुर के लिए सहायक यंत्री श्री आरपीएस सेंगर मो0न0 9977643280 पर अवगत कराया जा सकता है।  

कार्यपालन यंत्री  शुभम अग्रवाल द्वारा जारी पीएचई बुलेटिन के अनुसार श्योपुर विकासखण्ड में 07, कराहल विकासखण्ड में 03 तथा विजयपुर विकासखण्ड में 14 हैंडपम्पो की मरम्मत कर सुधार किया गया है। श्योपुर विकासखण्ड अतंर्गत ग्राम नागदा में मोराजी वाला, अजापुरा में रोड किनारे, पाण्डोला में सहराना में एवं माली बस्ती में, इन्द्रपुरा में कुए के पास, महाराजपुरा में गणेश मंदिर के पास, पटना में स्कूल के पास हैंडपम्प को सुधारा गया है। इसी प्रकार कराहल विकासखण्ड के ग्राम आवदा में छात्रावास वाला, सलापुरा में आदिवासी बस्ती में, कलारना में सीताराम वाला हैंडपम्पो की मरम्मत की गई है।

 विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम सिठुआपुरा में आदिवासी बस्ती में, मढा में जाटव बस्ती में एवं शमशान घाट में तथा जाटव बस्ती में, गंजनपुरा में श्रीवाला, बलावनी में सियाराम के घर के पास, घाडी का सहराना में मुनेसा आदिवासी के घर के पास, भुतकछा में गुर्जर बस्ती में, रोशन के घर के पास एवं मैन रोड वाला, भुरैरी में केदार के घर के पास, फग्गु का सहराना में गांव में, सोभा का ढेरा में गांव में, कैमकाहार में स्कूल के पास लगे हैंडपम्प की मरम्मत कर चालू किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में पीएचई विभाग द्वारा पेयजल स्त्रोतो तथा हैंडपम्पो की मरम्मत के संबंध में प्रतिदिन पेयजल बुलेटिन जारी किया जा रहा है। संबंधित गांव के व्यक्ति सुधार हुआ है या नही इसकी पुष्टि कर सकते है और यदि सुधार एवं मरम्मत नही की गई है, तो उसकी जानकारी अगले 4 दिवस में प्रदान कर सकते है। पेयजल स्त्रोतो की मरम्मत के संबंध में भ्रामक जानकारी देने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जानकारी कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री शुभम अग्रवाल के मोबाइल नंबर 6387520477 सहित उक्त जारी हेल्पलाइन नंबरो पर दी जा सकती है।  

किशोरपुरा में जल संग्रहण को बढावा देने शपथ का आयोजन

श्योपुर/

परियोजना क्रियान्वयन इकाई पीआईयू ग्वालियर के अंतर्गत जिला श्योपुर मूँझरी ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के तहत जल गंगा संवर्धन अभियान एवं विश्व पर्यावरण दिवस के क्रम में ग्राम किशोरपुरा में ग्रामीणों को वर्षा जल संग्रहण एवं वृक्षारोपण के लिए प्रेरित कर अधिक से अधिक छायादार फलदार पेड़ लगाने और जल संग्रहण को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गई तथा पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, पीएचई के अधिकारीगण एवं आईएसए टीम उपस्थित रही। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं म.प्र जल निगम अंतर्गत उन्नति फाउडेंशन मुरैना की आईएसए टीम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles