Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जल स्त्रोंतों के संरक्षण और पुर्नजीवन के लिए अभियान जारी

जल स्त्रोंतों के संरक्षण और पुर्नजीवन के लिए अभियान जारी जिले के सभी निकायों की समीक्षा बैठक में कार्ययोजना को मूर्तरूप दिया गया नदी, तालाब,...


जल स्त्रोंतों के संरक्षण और पुर्नजीवन के लिए अभियान जारी

जिले के सभी निकायों की समीक्षा बैठक में कार्ययोजना को मूर्तरूप दिया गया

नदी, तालाब, बावड़िया आदि की सफाई के कार्य भी किये जायेंगे



दतिया / जिले में पांच जून पर्यावरण दिवस से 16 जून गंगा दशमीं पूर्व तक जल स्त्रोतों के संरक्षण और पुर्नजीवन के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान जारी है। इस अभियान के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए दतिया जिले में विशेष पहल की जा रही है।

कलेकटर  संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में शुक्रवार को न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल गंगा, संवर्धन अभियान की बैठक सम्पन्न हुई। श्री माकिन ने निर्देश दिए की वर्षारूपी जल अधिक से अधिक संग्रहित हो और जमीन के अंदर जाए इसके लिए हम सबको जिले की सभी पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णद्धार कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि शहर के ऐसे अनेक क्षेत्र है जहां वर्षारूपी जल का भराव होता है। उन क्षेत्रों में विशेष पहल की जाए ताकि जल निकास के प्रबंध सुनिश्चित हो सकें। निकायों के नाले, नालियों की साफ-सफाई, वाटर ट्रेनिंग मेनेंजटमेंट घाट निर्माण, वृक्षारोपण एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने जैसी गतिविधियों के संबंध में भी विस्तृत निर्देश दिए गए। साथ ही किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण बीज, उर्वरक एवं अन्य कृषि आदान सामग्री प्राप्त हो सके इसके लिए कृषि विभाग केा निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ आपदा के समय पेयजल, अस्थाई शिविरों, आपदा उपकरणों, बचाव दलों, जर्जर भवनों को चिन्हांकन करने आदि के विषयों पर भी विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश भर्गाव, अपर कलेक्टर श्री विनोद भार्गव, एसडीएम दतिया, भाण्ड़ेर, सेवढ़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  

--------0000-------

रोजगार मेला 12 जून को

दतिया / जिला रोजगार कार्यालय दतिया द्वारा शासकीय आईटीआई परिसर इण्डस्ट्रियल एरिया बक्शी हनुमान मंदिर रोड़ दतिया में 12 जून 2024 को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा भाग लिया जायेगा।

रोजगार मेले में एक्सिस बैंक, केआरएनहीट एक्सचंेजर एण्ड रेफ्रिजरेश लि. राजस्थान, टाटा मोटर्स सनद गुजरात, विराया बायो प्लानटेक लि. अहमदाबाद, पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि. ग्वालियर, शिवशक्ति एग्रीटेक लि. अहमदाबाद कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए आवेदन लिये जायेंगे।

इच्छुक आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों तथा अन्य प्रमाण पत्रों की मूल/छाया प्रति, आधार कार्ड, फोटो लेकर रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय दतिया 07522-234564 एवं मो. नं. 9630620611 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles