Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिये जिले में विशेष मुहिम जारी

  खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिये जिले में विशेष मुहिम जारी  निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की 7 फर्मों से लिए नमूने  राज्य प्रयोगशाला म...

 खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिये जिले में विशेष मुहिम जारी 

निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की 7 फर्मों से लिए नमूने 

राज्य प्रयोगशाला में कराई जायेगी जाँच 


ग्वालियर / जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिये विशेष मुहिम जारी है। इस क्रम में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के दलों ने शुक्रवार को विभिन्न 7 फर्मों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। इन नमूनों को जाँच के लिये राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। नमूने अमानक पाए जाने पर संबंधित फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। 

अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गिरवाई नाका स्थित राधेश्याम डेयरी व यदुवंशी डेयरी से दूध और दूध से बने उत्पादों के नमूने लिए गए। इसी प्रकार मामा का बाजार स्थित कैलाश मिष्ठान भण्डार से मिठाईयाँ, गिरवाई स्थित सांई बाबा एग्रीकम प्रा. लि. से तिल्ली, सिटी सेंटर स्थित देवयानी इंटरनेशनल (पिज्जा हट) से पनीर व चीज एवं मुगल दरबार से पनीर व तंदूरी आटा तथा सिटी सेंटर स्थित बापू की रसोई से पनीर, दही, आटा व मैदा के नमूने जाँच के लिये लिए गए हैं। 

खाद्य पदार्थों नमूने लेने विभिन्न फर्मों के निरीक्षण के लिए गए अधिकारियों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सतीश कुमार शर्मा, श्री सतीश कुमार धाकड़, श्रीमती निरूपमा शर्मा, श्री गोविंद नारायण सरगैंया, श्री लोकेन्द्र सिंह व श्री दिनेश सिंह निम शामिल थे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles