Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जल ही जीवन है, इसे व्यर्थ न जाने दें - चम्बल कमिश्नर

जल ही जीवन है, इसे व्यर्थ न जाने दें - चम्बल कमिश्नर ग्राम बमरोली में ’’जल गंगा संवर्धन’’ अभियान के तहत ग्रामीणों को 5-5 पेड़ लगाने के लिये द...


जल ही जीवन है, इसे व्यर्थ न जाने दें - चम्बल कमिश्नर

ग्राम बमरोली में ’’जल गंगा संवर्धन’’ अभियान के तहत ग्रामीणों को 5-5 पेड़ लगाने के लिये दिलाया संकल्प 



मुरैना /प्रदेश सरकार द्वारा 5 से 16 जून, 2024 तक ’’जल गंगा सर्वधन’’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिले के तालाबों, चेक-डेम, स्टाप-डेम, कुआ-बावड़ी व सार्वजनिक उपयोगी कूपों के गहरीकरण और मरम्मत के लिए आवश्यक गतिविधियां जनसहयोग के माध्यम से की जा रही हैं। यह बात चम्बल कमिश्नर श्री संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को मुरैना जनपद पंचायत के ग्राम बमरोली में ’’जल गंगा संवर्धन’’ अभियान के तहत लोगों से कही। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, ईआरईएस श्री आर.आर. सुमन, जनपद सीईओ श्री महावीर जाटव, एसडीओ ईआरईएस श्री ध्वनित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।     

चम्बल कमिश्नर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि हम और आपको इस अभियान को चलाने की क्यों जरूरत पड़ी। क्योंकि जल संरचनाओं की साफ-सफाई न होने के कारण पानी का अपव्यय हो रहा है। आने वाले समय में इसी तरह अपव्यय होता रहा तो खेती के अलावा पीने के लिये पानी कम पड़ेगा। इसलिये हर व्यक्ति को खेत, तालाब एवं घरों में पानी को संग्रहित करना चाहिये। जल स्त्रोतों के आसपास अतिक्रमण हटवायें, वहां सोकपिट बनवाये, हर व्यक्ति को 5-5 पेड़ लगाने चाहिये, उन पेड़ों की परिवरिश अपने बच्चों की तरह करें। इस गांव में 52 परिवार है, तो लगभग 1850 पेड़ लगना चाहिये। उन्होंने कहा कि सभी यह संकल्प लें कि हम पेड़ अवश्य लगायेंगे। पेड़ नहीं लगायेंगे तो यह भूमि रेगिस्तान बनती जायेगी। उन्होंने कहा कि मालवा में हर किसान अपने खेत की मेड़ पर पेड़ लगाते है, जब पेड़ लगे होंगे तो बरसात भी होगी और हरियाली भी रहेगी। उन्होंने कहा कि पानी को व्यर्थ न बहने दें। कम पानी वाली फसल उगायें और इस स्प्रिंगलर या ड्रप पद्धित अपनाये, उससे पानी व्यर्थ न जाये। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles