Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

पिछोर में राजस्व, पुलिस, वनविभाग की टीम द्वारा 200 ट्रॉली अवैध रेत जप्त की

पिछोर में राजस्व, पुलिस, वनविभाग की टीम द्वारा 200 ट्रॉली अवैध रेत जप्त की शिवपुरी/ प्रदेश में अवैध उत्खनन को लेकर खनिज माफियाओं के खिलाफ का...


पिछोर में राजस्व, पुलिस, वनविभाग की टीम द्वारा 200 ट्रॉली अवैध रेत जप्त की


शिवपुरी/ प्रदेश में अवैध उत्खनन को लेकर खनिज माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी है।कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में पिछोर में गत दिवस राजस्व, पुलिस तथा वनविभाग की टीम द्वारा खनिज माफिया द्वारा विजयपुर में डंप की गई 200 ट्रॉली रेत (बजरी) को जप्त किया।

पिछोर एसडीएम द्वारा पुलिस प्रशासन तथा वनविभाग के अधिकारियों सहित एक दल बनाकर रेत माफियायों के खिलाफ जगह-जगह जाकर अवैध डंप की गई रेत की जांच की। जांच के दौरान विजयपुर ग्राम में 50 ट्रॉली डंप की गई अवैध रेत को जप्त किया। इसी के साथ विजयपुर के ही केवट मजरा पर करीब 150 ट्रॉली अवैध रूप से रेत(बजरी) डंप की हुई पाई गई जिसे मौके पर प्रशासनिक टीम द्वारा अवैध रेत को लेकर ग्रामवासियों से पूछताछ की गई किंतु किसी भी व्यक्ति द्वारा इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई, जिससे रेत को जप्त किया गया है।

एसडीएम जे.पी.गुप्ता द्वारा बताया गया कि खनिज माफियाओं के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर इस तरह की कार्यवाहीयां जारी रहेगी।

कार्यवाही के दौरान पिछोर एसडीओपी (पुलिस) प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव तथा राजस्व विभाग से तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार निशिकांत जैन तथा शुभम गर्ग एवं वनविभाग से वनपाल शिवकुमार शर्मा, वनरक्षक राजदीप चौहान, ध्यानेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles