Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सफलता की कहानी- अशोक आदिवासी के पक्के घर का सपना हुआ पूरा

  सफलता की कहानी- अशोक आदिवासी के पक्के घर का सपना हुआ पूरा *छोटी सी कच्ची झोपडी में अशोक अपने बच्चों पत्नी के साथ गुजर बसर करते थे* *आदिवास...

 सफलता की कहानी- अशोक आदिवासी के पक्के घर का सपना हुआ पूरा

*छोटी सी कच्ची झोपडी में अशोक अपने बच्चों पत्नी के साथ गुजर बसर करते थे*

*आदिवासियों के जीवन में पीएम जनमन योजना ला रही वास्तविक बदलाव*

प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता वाली पीएम जनमन योजना वास्तव में अतिपिछड़े आदिवासियों की विकास की गाथा का महत्वपूर्ण हिस्सा बन रही है जिन आदिवासियों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका भी स्वयं का पक्का मकान होगा उनके पक्के मकान के सपने को पीएम जनमन योजना के माध्यम से मोदी जी ने पूरा किया है !





शिवपुरी / शिवपुरी जनपद के मोहनगढ़ पंचायत के निवासी अशोक आदिवासी मजदूरी करके जैसे तैसे घर चला पाते है ऐसे में पक्का मकान बनाना संभव ही नहीं था इसलिए अशोक अपनी पत्नी मनीषा आदिवासी और बच्चो 2लड़के एक लड़की के साथ एक छोटी सी कच्ची झोपडी में रहकर जैसे तैसे जीवन यापन कर रहे थे पिताजी के गुजर जाने के बाद अशोक के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा ऐसे में पक्का मकान के बारे में सोचना ही संभव नहीं था कच्ची झोपडी होने के कारण बरसात में अनाज भीग जाता था , सर्दी गर्मी में भी पूरे परिवार को विभिन्न समस्याओ का सामना करना पड़ता था लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण इन परेशानियों को झेलने के अलावा कोई और दूसरा उपाय नहीं था 

फिर 15 नवंबर को जब मोदी जी ने पीएम जनमन योजना की शुरुआत की इसके अंतर्गत अतिपिछड़ी जनजातियों को शासन की विभिन्न योजनाओ के लाभ हेतु प्रशासन ने सर्वे का काम करवाया और 15 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक साथ एक लाख से अधिक आवास के हितग्राहियो के खाते में प्रथम किश्त डालकर अतिपिछड़ी जनजातियों के पक्के घर के सपने को पूरा करने की शुरुआत की !

इसी के तहत मोहनगढ़ पंचायत के अशोक आदिवासी को पीएम जनमन योजना अंतर्गत पक्के आवास का लाभ मिला , सबसे खास बात है अशोक को नरेगा से ही मजदूरी भी मिली है जिसके कारन अशोक को परिवार से दूर रहकर मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ा , अशोक को 90दिवस की मजदूरी भी प्राप्त हो गयी है आज अशोक आदिवासी के सुन्दर और गुणवत्तापूर्ण आवास को देखने आसपास के गाँव के लोग भी आ रहे है अशोक का परिवार अब बेहद खुश है अब वो पक्की छत के नीचे रह पा रहे है ,बरसात के मौसम का अब पक्के घर के अंदर पता ही नहीं चलता !

अशोक एवं उसका परिवार मोदी जी को बार बार धन्यवाद व्यक्त करता है हमारे पक्के घर के सपने को मोदी जी ने अपना सपना मानकर पूरा किया है हम गरीब लोगो की दुआए मोदी जी के साथ है 

इनका कहना है -

मोहनगढ़ के अशोक आदिवासी का आवास बेहद सुन्दर बना है , अशोक एवं उसके पूरे परिवार को बधाई ,मोदी सरकार के कारण ये संभव हुआ है -मोदी सरकार गरीब ,वंचितों की सरकार है इनके हितो की दिशा में काम करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है -देवेंद्र जैन विधायक शिवपुरी 

शिवपुरी जनपद की सभी पंचायतो में आवास की गुणवत्ता बेहद अच्छी है ,आदिवासी परिवार के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आ रहा है इस योजना के कारण ,मैं अशोक आदिवासी और उसके परिवार को बधाई देता हूँ -उमराव सिंह मरावी सीईओ जिला पंचायत

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles