Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के सपनों को साकार करने वाला बजट : प्रहलाद भारती

  आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के सपनों को साकार करने वाला बजट प्रहलाद भारती  शिवपुरी।  मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आज पेश किए गए बजट पर अपन...

 आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के सपनों को साकार करने वाला बजट प्रहलाद भारती


 शिवपुरी।  मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आज पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने कहा है कि यह बजट प्रदेश की आम जनता,गांव,गरीब,किसान,मजदूर, महिला और युवाओं के सपनों और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने वाला, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी कल्याणकारी बजट है। पूर्व विधायक प्रहलाद भारती का कहना है कि बजट में स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 11000 रिक्त पदों पर और पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्तियों का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में 22 नए आईटीआई कॉलेज, हर जिले में एक पीएमश्री कॉलेज प्रदेश सरकार प्रारंभ करने जा रही है। हर जिले में पहले से संचालित एक महाविद्यालय को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनाया जा रहा है और इनमें 2000 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। प्रतियोगी चयन परीक्षाओं में युवा विद्यार्थियों से लिए जाने वाले आवेदन शुल्क का बोझ कम करने के लिए प्रदेश सरकार ने नई नीति तैयार की है। 0% ब्याज पर किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए 600 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है।अटल कृषि ज्योति योजना के अंतर्गत 10 हॉर्स पावर तक के किसानों को ऊर्जा प्रभार में सब्सिडी दिए जाने  के लिए 11065 करोड़ रुपए का प्रावधान इस बजट में है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में शामिल होने से वंचित रह गए हितग्राहियों को शामिल करने के लिए प्रदेश सरकार ने 520 करोड़ रुपए का प्रावधान इस बजट में किया है। किसानों को 23 हजार करोड़ रुपए के फसल ऋण वितरण का लक्ष्य इस बजट में निर्धारित किया गया है। पूर्व विधायक प्रहलाद भारती का कहना है कि कुल मिलाकर यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के सपनों को साकार करने और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के सपनों को साकार करने वाला बजट है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles