Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

50 साल पुराना रास्ता रोकने पर पांच गांवों के लोग हुए परेशान

 * करैरा रेंजर की दबंगई: 50 साल पुराना रास्ता रोकने पर पांच गांवों के लोग हुए परेशान*  शिवपुरी / करैरा / करैरा रेंजर अनुराग तिवारी की तानाशा...

 *करैरा रेंजर की दबंगई: 50 साल पुराना रास्ता रोकने पर पांच गांवों के लोग हुए परेशान* 



शिवपुरी / करैरा / करैरा रेंजर अनुराग तिवारी की तानाशाही ने पांच गांवों के लोगों को मुश्किल में डाल दिया है खेरा कोटिया. आंढर. बांसगढ़. दावरअली. करही.गांवों के लोग 50 साल से इसी रास्ते से निकल रहे थे लेकिन अब रेंजर साहब ने उस रास्ते पर बाउंड्री बनाकर उसे बंद कर दिया है इस निर्णय से गांववालों को निकलने में भारी परेशानी हो रही है

ग्रामीणों का कहना है कि यह रोड उनके लिए जीवन रेखा की तरह था जिस पर उन्हें कोई परेशानी नहीं आती थी लेकिन अब रेंजर साहब द्वारा रास्ता रोकने से उनकी दैनिक दिनचर्या पर प्रतिकूल असर पड़ा है मामला तब गरमा गया जब करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या को सुना करैरा रेंजर अनुराग तिवारी का लंबे समय से ट्रांसफर क्यों नहीं हुआ? उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ऐसे फैसले लिए हैं, जिससे ग्रामीणों की परेशानियों में इजाफा हुआ है विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जल्द ही इसका समाधान करने का आश्वासन दिया है


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles