"खनन माफियाओं का खेल जारी: वन क्षेत्र में नियमों की धज्जियां, उड़नदस्ता की कार्यवाही मात्र औपचारिकता!" शिवपुरी ।जिले में वन रेंज ...
"खनन माफियाओं का खेल जारी: वन क्षेत्र में नियमों की धज्जियां, उड़नदस्ता की कार्यवाही मात्र औपचारिकता!"
शिवपुरी ।जिले में वन रेंज शिवपुरी में अवैध खनन के गड्ढों की सही नापतौल और निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्यवाही के अभाव में वन विभाग पर सवाल उठ रहे हैं। अवैध खनन के दौरान गड्ढों की लंबाई, चौड़ाई और गहराई नापकर, घन मीटर के अनुसार वाणिज्यिक दर से पैसे वसूलने का प्रावधान है, जिससे संबंधित कर्मचारियों की जिम्मेदारी बनती है। परंतु, प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऐसी कोई ठोस नापतौल नहीं की जा रही। कल वन विभाग का उड़नदस्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई गई और खनन माफिया अपने खेल में कामयाब होते रहे।
विशेषज्ञों का मानना है कि वन में जारी इस अवैध खनन से पर्यावरण को गंभीर खतरा है। वन विभाग के नियम कायदे बेअसर साबित हो रहे हैं और संबंधित स्टाफ की लापरवाही इस खेल को बढ़ावा दे रही है।
No comments