Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

महिला बाल विकास अधिकारी की प्रभारी मंत्री से शिकायत

  पहले जिला पंचायत सदस्य,अब जिला पंचायत अध्यक्ष ने की महिला बाल विकास अधिकारी की शिकायत  - जिले के प्रभारी मंत्री से शिकायत के बाद भी नहीं ह...

 पहले जिला पंचायत सदस्य,अब जिला पंचायत अध्यक्ष ने की महिला बाल विकास अधिकारी की शिकायत 

- जिले के प्रभारी मंत्री से शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा जिले में संचालित आगंनवाड़ी केन्द्रो में सुधार 





शिवपुरी। जिले के महिला बाल विकास अधिकारी देवेन्द्र सुदरियाल के निष्क्रिय कार्यकाल को लेकर पहले जिला पंचायत सदस्य अबदेश बेडिया ने शिकायत दर्ज कराई थी उसके बाद अब जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर से जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव ने लेटर के माध्यम से लिखित शिकायत की है इस शिकायत में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव ने बताया है कि जिजे में संचालित आंगनवाडी केन्द्रो पर सांझाा चूल्हा कार्यक्रम के तहत छोटे बच्चो को पोषण आहार नास्ता और भोजन वितरित नहीं किया जा रहा है इतना ही नहीं कही पर नास्ता व भोजन वितरण भी हो रहा है तो मीनू के अनुसार नहीं हो रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव ने बीते 15 नबंवर को जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार मेें आयोजित बैठक में यह शिकायत की थी इस शिकायत पर जिले के प्रभारी मंत्री ने आसंतोष जाहिर किया था और अपनी तरफ से यह आदेश किया था कि जिले में संचालित आंगनवाडी केन्द्रो पर बच्चो को मीनू अनुसार ही नास्ता व भोजन दिया जाए साथ ही बताया था कि सेक्टर पर्वेक्षक का दायित्व होता है कि वह आंगनवाडी केन्द्रो पर वितरित किए जाने वाले पोषण आहार कि नियमित मोनिटरिगं करे साथ ही कहा की स्वसहाता समूह द्धारा नास्ता भोजन नहीं बांटा जाता है या फिर गुणवत्ताविहीन दिया जाता है तो परियोजना अधिकारी कार्यवाही करते हुए समूह का अनुबंध निरस्त कर अन्य समूह से अनुबंध कर नियमित नास्ता व भोजन वितरित कराए। आखिर में यहां बताना होगा कि जिले में संचालित लगभग 2500 हजार आंगनवाडी केन्द्र ना तो समय से खुल रहे है और ना ही उनमें ठीक ढं़ग से पोषण आहार का वितरण किया जा रहा है। खबर के सबंध में जब महिला बाल विकास अधिकारी देवेन्द्र सुदरियाल से उनके फोन पर प्रतिक्रिया लेना चाही तो उन्होने फोन रिसीब नहीं किया।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles