क्या गूंगा बहरा और अंधा बना हुआ है खनिज विभाग...? शहर में चारों तरफ बिना लाइसेंस के संचालित बने हैं रेत गिट्टी ईट और पत्थर के फड़ ...
क्या गूंगा बहरा और अंधा बना हुआ है खनिज विभाग...? शहर में चारों तरफ बिना लाइसेंस के संचालित बने हैं रेत गिट्टी ईट और पत्थर के फड़
खास खबर / विनोद विकट शिवपुरी / पिछले कई वर्षों से शहर में चारों तरफ बिना लाइसेंस के ईट बजरी गिट्टी और पत्थर के फड़ संचालित बने हुए हैं इस तरफ खनिज विभाग ना तो कार्यवाही कर रहा है ना ही किसी प्रकार का ध्यान दे रहा है इस वजह से है यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है की क्या गूंगा बहरा और अंधा बना हुआ है खनिज विभाग...? गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन के पास पोहरी रोड पर वर्तमान समय में एक दो नहीं बल्कि अनगिनत फड संचालित बने हुए हैं इन फड़ संचालकों पर लाइसेंस नहीं है और बिना लाइसेंस के ही खनिज विभाग के अधिकारियों से मिली भगत के चलते फड संचालित बने हुए हैं इस क्षेत्र में राजेंद्र बंसल अर्पित बंसल धर्म गुप्ता आदि संचालकों के फड़ संचालित हैं इन पर खनिज विभाग ध्यान नहीं दे रहा है हालांकि खनिज विभाग के अधिकारियों को सब कुछ पता होने के बाद भी कार्रवाई से अंजान बने हुए हैं सूत्र बताते हैं कि पोहरी रोड पर कुछ दिन पहले खनिज विभाग ने छोटी-मोटी कार्रवाई की थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने की वजह से फड़ संचालक वेझिझक एवं बिना किसी डर के अपने-अपने फड संचालित करे हुए हैं इसी तरह गुना ग्वालियर रोड पर रवि धाकड़ प्राण सिंह गुर्जर शिव सिंह गुर्जर के फड़ भी संचालित बने हुए हैं इन पर भी खनिज विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है नियम अनुसार फड़ संचालन के लिए खनिज विभाग का लाइसेंस होना जरूरी है लेकिन अधिकांश संचालकों पर लाइसेंस नहीं है...? बॉक्स/ जैन बिल्डिंग मटेरियल पर मेहरबान खनिज निरीक्षक गुना और ग्वालियर रोड पर गिरिराज पेट्रोल पंप के समीप एक जैन बिल्डिंग मटेरियल के नाम से फड संचालित है जिस पर खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा और खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास अपनी मेहरबानी बनाए हुए हैं अधिकारियों को इस फड़ संचालक पर ठोस कार्रवाई करना चाहिए लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है बताया जाता है कि जैन बिल्डिंग मटेरियल का संचालक नितिन जैन है उसने ग्राम रातोर मैं परमिशन ले रखी है लेकिन अवैध तरीके से गुना ग्वालियर रोड पर एक बड़ी जगह में रेत गिट्टी बजरी ईट का फड़ संचालित बनाए हुए हैं अब देखना होगा कि खनिज विभाग के अधिकारी इस तरफ कोई कार्रवाई करते हैं या फिर नहीं...?
No comments