Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

शिवपुरी कोलारस के सहकारी बैंक को कंगाल करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 * शिवपुरी कोलारस के सहकारी बैंक को कंगाल करने वाले मुख्य आरोपी  गिरफ्तार*  शिवपुरी / राकेश पाराशर ने 80.52 करोड़ का गबन किया था। इस गबन के ...

 *शिवपुरी कोलारस के सहकारी बैंक को कंगाल करने वाले मुख्य आरोपी  गिरफ्तार* 


शिवपुरी / राकेश पाराशर ने 80.52 करोड़ का गबन किया था। इस गबन के मामले में पुलिस ने कई लोगो को सहआरोपी बनाया है। इसी क्रम में राकेश पाराशर की गर्लफ्रेंड पिंकी यादव के पिता व बहन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खाते में 25-25 लाख रु. का ट्रांजेक्शन मुकेश पाराशर के खाते से होना पाया गया है। इसलिए दोनों मामले में सह आरोपी बनाकर धर दबोचा।

खाते में आई गबन की राशि से जमीन सहित स्कॉर्पियो खरीद ली थी। पुलिस सबूतों के आधार पर धीरे-धीरे लोगों को सहआरोपी बनाकर गिरफ्तार कर दी है। पिंकी के पिता धन सिंह यादव व बहन रानी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक सहकारी बैंक की कोलारस शाखा से चपरासी राकेश पाराशर ने कैशियर के इंचार्ज में रहते हुए 80.52 करोड़ रु. के गबन को अंजाम दिया है। अपने परिजनों से लेकर नौकर और करेरा के काली पहाड़ी निवासी महिला मित्र सहित उसके परिजनों को गबन की राशि ट्रांसफर कर दी।

पुलिस चपरासी राकेश पाराशर की गिरफ्तारी के समय ही उसकी महिला मित्र पिंकी यादव व भाई पवन यादव को गिरफ्तारी कर चुकी थी।

अब पुलिस ने 6 नवंबर को पिंकी यादव के पिता ग्राम वरकुआ काली पहाड़ी निवासी धनसिंह पुत्र तेज सिंह यादव और बहन रीना पत्नी संतोष यादव निवासी शिवगिरी मंदिर के पास रिछरा फाटक दतिया को गिरफ्तार कर चुकी है। यह गिरफ्तारी अपरा क्रमांक 386/21 में भादवि की धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी और भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 13 (1) क, 13 (1) खा, 13 (2) के तहत हुई है। दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है।

कोलारस एसडीओपी विजय सिंह यादव का कहना है कि पिता व पुत्री को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। गबन की राशि जिन लोगों ने इस्तेमाल की है उन्हें सह आरोपी बनाकर कार्रवाई जारी है

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles