Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

ग्राम टोंगरपुर में निकला 10 फीट का खतरनाक अजगर

  ग्राम टोंगरपुर में निकला 10 फीट का खतरनाक अजगर  सर्पमित्र पठान ने किया रेस्क्यू संतोष शर्मा नरवर संवाददाता  शिवपुरी / ग्राम टोंगरपुर में प...

 ग्राम टोंगरपुर में निकला 10 फीट का खतरनाक अजगर

 सर्पमित्र पठान ने किया रेस्क्यू

संतोष शर्मा नरवर संवाददाता


 शिवपुरी / ग्राम टोंगरपुर में पिछले 1 महीने से ग्रामीणों को तालाब के किनारे एक विशाल अजगर दिखाई दे रहा था जिससे कि पूरे गांव में दहशत फैली हुई थी जैसे ही सांप पानी किनारे दिखा इसकी सूचना नरवर निवासी सर्प मित्र सलमान पठान को दी गई पठान तुरंत बाइक से गांव पहुंचे और देखा कि एक विशाल अजगर पानी किनारे घांस में छुपा हुआ है सर्पमित्र पठान ने बड़ी ही चालाकी के साथ अजगर  का मुंह पकड़ कर उसको बाहर निकाला अजगर को देखने के लिए पूरा गांव इकट्ठा हो गया और लोग इधर से उधर भागने लगे पठान ने अजगर को गले में डालकर लोगों को बताया कि अब इससे डरने की कोई बात नहीं वहां खड़े सैकड़ो लोगों को पठान ने अजगर के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी और अजगर को सुरक्षित पड़कर अपने साथ नेशनल पार्क में छोड़ने के लिए ले आए पठान हर रोज अपनी जान पर खेल कर इन बेजुबान जानवरों को इंसानों से बचाते हैं पठान को हर कहीं से भी कॉल आता है तो वह बिना सोचे समझे गांव वालों एवं जानवरों की मदद करने के लिए तत्काल पहुंच जाते हैं।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles