सनातन बोर्ड गठन मांग के समर्थन में जानकी सेना का महा ज्ञापन आयोजन 17 दिसंबर को *हनुमान चालीसा के साथ होगा महा ज्ञापन का शंखनाद* *माधव चौक ...
सनातन बोर्ड गठन मांग के समर्थन में जानकी सेना का महा ज्ञापन आयोजन 17 दिसंबर को
*हनुमान चालीसा के साथ होगा महा ज्ञापन का शंखनाद*
*माधव चौक से पैदल चलकर पहुंचेंगे कलेक्ट्रेट सौपेंगे महा ज्ञापन*
शिवपुरी। हिंदू संस्कृति हितार्थ सनातन बोर्ड गठन की मांग को लेकर देश के चारों ओर से साधु संतों द्वारा जो पुरजोर मांग उठाई जा रही है जानकी सेना भी उसे पुरजोर मांग का समर्थन करने जा रही है । इसी क्रम में अब अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के तत्वाधान में शिवपुरी के सनातनी भी उक्त मांग का समर्थन करते हुए 17 दिसंबर को एक महा ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपने जा रहे हैं, इस हेतु अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के द्वारा समस्त सनातनियों से आह्वान किया जा रहा है कि वह इस महा ज्ञापन में शामिल होकर सनातन बोर्ड गठन की इस वर्षों पुरानी मांग को बल प्रदान करें और हिंदू संस्कृति हितार्थ होने जा रहे इस महा ज्ञापन आयोजन का हिस्सा बनकर सनातन के नाम एक पुण्य काम करें। और अधिक जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि हमारे द्वारा 17 दिसंबर को जो महाज्ञापन दिया जा रहा है उसका शंखनाद माधव चौक चौराहे से हनुमान चालीसा पढ़कर किया जाएगा तत्पश्चात सभी सनातनी भाई वहीं से पैदल चलकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचेंगे जहां पर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम एक महा ज्ञापन सौपा जाएगा जिसमें सनातन बोर्ड गठन की मांग का समर्थन करने के साथ ही सनातन बोर्ड गठन की मांग प्रधानमंत्री जी से की जा रही है। जानकी सेना के द्वारा समस्त सनातनियों से बैनर पोस्टर पंपलेट पर्चे के माध्यम से महा ज्ञापन में शामिल होने की लगातार अपील की जा रही है हमारे द्वारा लगातार बैठकों का दौर जारी है,जानकी सैनिको के इस महाज्ञापन आयोजन की तैयारी पिछले एक महीने से लगातार जारी हैं। हमारी समस्त सनातनियों से अपील है कि इस महा आयोजन में शामिल होकर अपना कर्तव्य अवश्यमेव निभाएं।
No comments