चाकू की नोक पर लूट करने का खुलासा, 24 घंटे में 50 से अधिक कैमरे खंगाले 3 तोला सोने की चैन व आईफोन के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार शिवप...
चाकू की नोक पर लूट करने का खुलासा, 24 घंटे में 50 से अधिक कैमरे खंगाले
3 तोला सोने की चैन व आईफोन के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फतेहपुर में बीते रविवार को राते के समय एक कार सवार युवक से चाकू की नोक पर बदमासो ने सोने की चैन व उसका आईफोन लूट लिया था पीड़ित ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफतार कर आरोपियो से लूटा गया माल बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर पर 1 दिसम्बर रविवार की रात करीब 11 बजे पीयूष गोस्वामी पुत्र गोपालपुरा गोस्वामी उम्र 30 साल निवासी नवाब साहब रोड अपने दोस्त राहुल परिहार के साथ फतेहपुर तिराहा सरस्वती विद्यापीठ स्कूल की तरफ कार से जा रहे थे तभी दो बदमासो ने कार रोककर चाकू की नोक पर धमकाते हुए आईफोन मोबाइल, सोने की चैन 3 तोला, लूट को लूट कर मौके से भाग गए थे पीड़ित ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने अपनी अलग अलग टीम बनाई टीम के द्धारा आरोपियो की पहचान के लिए शहर के करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खगाले गए और मूवमेन्ट का पता किया गया इसके बाद क्रमबद्ध तरीके से कडी से कड़ी जोडकर तैयार की गई और मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मटका पार्क फतेहपुर के सामने से आरोपी पवन रजक पुत्र दयाराम रजक उम्र 27 साल निवासी फतेहपुर एवं राहुल उर्फ लल्ला जाटव पुत्र रामसिंह जाटव उम्र 20 साल निवासी फतेहपुर को गिरफतार जब आरोपियो से पूछताछ की गई तो आरोपियो ने घटना स्वीकार की और लूटी गई सोने की चैन व आईफोन भी बरामद किया गया। थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि रोपीगणो से अन्य अपराधो के संबंध में पूछताछ की जा रही है थाना कोतवाली पुलिस व्दारा आरोपगण को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लूटा गया पूरा माल बरामद किया गया है।
आपने कहा
दो आरोपी गिरफ्तार किए गए है आरोपियों पर अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है आरोपी शराब वियर आदि का नशा करते है।
कृपाल सिंह राठौड़ थाना प्रभारी सिटी कोतवाली
No comments