नरवर के सिद्ध बाबा बालकदास आश्रम पर श्रीमद् भागवत कथा उत्साह से चल रहा है आयोजन सियाराम में सब जग जानी करहूं प्रणाम जोर जुग पानी, कथा वाच...
नरवर के सिद्ध बाबा बालकदास आश्रम पर श्रीमद् भागवत कथा उत्साह से चल रहा है आयोजन
सियाराम में सब जग जानी करहूं प्रणाम जोर जुग पानी, कथा वाचक शास्त्री श्री दीपक महाराज,
शिवपुरी /नरवर नगर के नरवर करैरा रोड बीएसएनएल टावर के पास सिद्ध बाबा बालक दास बाबा जी के आश्रम पर नरवर नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है आज कथा के तृतीय दिवस के अवसर पर कथा वाचक परम पूज्य आचार्य पंडित श्री दीपक शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद से कथा का रसापान करते हुए कहा कि सियाराम मय सब जग जानी करहु प्रणाम जोर जुग पानी ,, से प्रारंभ कर सृष्टि का वर्णन श्री सुखपरिक्षत संवाद, कपिलदेव भगवान एवं मुख्य रूप से भगवान शिव के मंगल चरित्र से ज्ञान प्रदान किया,बालक ध्रुव के चरित्र से माताओ को आगामी पीढ़ी उज्जवल भविष्य, हिंदू राष्ट्र धर्म की संस्थापना इत्यादि उपदेश देकर बताया ध्रुव ने 5 वर्ष की अवस्था में भगवान को प्राप्त कर लिया कथा का रसापान नरवर नगर के भक्तों को कराया भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन संत श्री श्री 108 श्री बालक दास जी महाराज के द्वारा आयोजित किया गया है संत बालक दास महाराज जी ने क्षेत्रीय भक्तों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में भक्तगण उपस्थित होकर कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं कथा का समय प्रातः 11:00 से 5:00 तक है 14 दिसंबर 2024 को पूर्णाहुति एवं 15 दिसंबर 2024 को भंडारे के साथ कथा का समापन होगा।
No comments