Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सहरिया बाहुल्य ग्रामों में होगा स्थाई मोबाइल मेडीकल यूनिट का संचालन

  सहरिया बाहुल्य ग्रामों में होगा स्थाई मोबाइल मेडीकल यूनिट का संचालन  --छः जिलों की एमएमयू का शिवपुरी में हुआ प्रशिक्षण सपन्न --संयुक्त संच...

 सहरिया बाहुल्य ग्रामों में होगा स्थाई मोबाइल मेडीकल यूनिट का संचालन 

--छः जिलों की एमएमयू का शिवपुरी में हुआ प्रशिक्षण सपन्न

--संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. रूही खान ने किया प्रशिक्षण का शुभारंभ





 शिवपुरी /  प्रधानमंत्री जन मन कार्यक्रम के तहत सहरिया आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में मोबाइल मेडीकल यूनिट का संचालन किया जाएगा। इसके लिए संभाग के छः जिलों शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, श्योपुर, ग्वालियर में पदस्थ की गई एमएमयू स्टाफ का प्रशिक्षण कार्यक्रम सीएमएचओ कार्यालय शिवपुरी में सपन्न हुआ। जिसमें संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग मप्र डॉ रूही खान ने प्रशिक्षण का शुभारंभ कर प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। 

       उल्लेखनीय है कि 15 नम्बर 2023 को  प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री जनमन अभियान का शुभारंभ कर सहरिया आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में शासन की योनाओं को शत प्रतिशत पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया था। जिसमें स्वास्थ्य संस्थाओं से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में मोबाइल मेडीकल यूनिट का संचालन भी शामिल रहा है।  अभियान के पहले बर्ष में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मेाबइल हेल्थटीम के सहयोग से संचालित कर आदिवसी बाहुल्य ग्रामों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया था। 

         मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेसनोट के माध्यम से बताया कि स्वास्थ्य संस्थाओं से पांच किलोमीटर दूरी वाले 190 आदिवासी वाहुल्य ग्रामों का चयन एमएमयू के संचालन हेतु किया गया है। जिनमें 10 स्थाई मोबाइल मेडीकल यूनिट में से 6 का संचालन स्वास्थ्य विभाग प्रारंभ करने जा रहा है। इसके लिए राज्य स्तर से सांईराम टेकनो मैनेजमेंट शोल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड से अनुबंध किया गया है। अनुबंधित संस्था द्वारा संभाग स्तर पर छः जिलों शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर के एमएमयू स्टाफ का चयन उपरांत कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में प्रशिक्षण का आयोजन किया था। जिसमें मंडीसिन विशेषज्ञ डॉ एसके पिप्पलए शिशुरोग विशेषज्ञ डॉण् देवेन्द्र कौशिकए पैथलॉजी विशेषज्ञ डॉण् पवन राठौरए फार्मासिस्ट श्री बालेन्दु रघुवंशी एवं टेकनीकल विशेषज्ञ यशपाल जी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त संचालक रूही खान ने किया। उन्होनंे उपस्थित स्टाफ से कहा कि  प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री जन मन अभियान उस वर्ग के लिए प्रारंभ किया गया है जो अति पिछडा है तथा स्वास्थ्य सेवाएं ग्रहण करने के लिए इतना जागरूक भी नही है। इस बजह से कई स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित है। इसलिए एमएमयू के कार्य को पूर्ण सिद्दत से करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वरए डीटीओ डॉ अलका त्रिवेदी डीपीएम डॉ शीतन व्यासए मीडिया अधिकारी अखिलेश शर्मा संभागीय समन्वय डॉ संजय तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles