कोतवाली एसडीएम कलेक्टर से लेकर सिंधिया के पीए तक न्याय दिलाने की शिकायत -15 माह में कई सरकारी अफसरो से लेकर राजनेताओं तक की है शिकायत, ले...
कोतवाली एसडीएम कलेक्टर से लेकर सिंधिया के पीए तक न्याय दिलाने की शिकायत
-15 माह में कई सरकारी अफसरो से लेकर राजनेताओं तक की है शिकायत, लेकिन फिर भी न्याय नहीं मिला
शिवपुरी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली थोप सब्जी मंडी में सालो से व्यापार कर रहे एक व्यापारी ने अपने पार्टनर व्यापारी को मारपीट कर उसे दुकान से बेदखल कर दिया और पूरी दूकान पर कब्जा कर लिया पीडित ने बताया कि पाटनर व्यापारी ने उसके साथ मारपीट करते हुए धार्मिक गाली गलौज कर झूठा पैसे लेने का आरोप लगाते हुए उसे दुकान से जबरन बेदखल कर कर लिया है जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली से लेकर एसडीएम उमेश कौरव, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी कलेक्टर से लेकर सिंधिया के पीए व सीएम हेल्पलाइन राजनेताओं धार्मिक दल तक की है लेकिन 15 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक पीड़ित व्यापारी को न्याय नहीं मिला है जब भी पिड़त के द्धारा पुलिस के किसी अधिकारी से शिकायत की जाती तो वह उससे मुताकांत कर लेता था पीड़ित को कोतवाली पुलिस ने आदम चैक काट कर चलता कर दिया है पीड़ित ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने कई बार इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन अभी तक पीड़ित व्यापारी को न्याय नहीं मिला है पीड़ित ने कोलवाली पुलिस पर भी मामले में पैसे लेने के आरोप लगाए है शिवपुरी शहर के कमलागंज ए.बी. रोड पर रहने वाले तरुण भुगड़ा पुत्र स्व. जोगराज भुगड्डा ने बताया कि सालों से मेरे पिता स्व. जोगराज भुगड और मुन्ना खान सब्जी मंडी शिवपुरी में पार्टनरी से मुत्रा जोगराज आलू एण्ड कम्पनी, के नाम से थोप सब्जी की दुकान संचालित करते आ रहे थे। लेकिन दिनांक 27.9.2023 को मुन्न खान के पुत्र पूर्व मंडी अध्यक्ष इरशाद राइन निवासी इन्द्रा कॉलोनी शिवपुरी द्वारा मेरे साथ मारपीट जाति सूचन गांली गलौच कर मुझे दुकान से जबरन बहान निकाल दिया और सामन भी पैक दिया जब इस मामले की शिकायत मंडी समिती के लोगो से की तो सभी मुस्लिम धर्म के लोगो ने उसका ही साथ दिया।
बॉक्स
एसडीएम के निर्देश पर सचिव ने नहीं की कार्यवाही
जोगराज भुगड़ा ने बताया कि जब मेरे द्धारा एसडीएम शिवपुरी उमेश कौरव से इस मामले की शिकायत की गई भी तो एसडीएम ने मौके पर जा कर करीब 30 फुट की दुकान को आधा आधा कराने के निर्देश मंडी सचिव को दिए थे लेकिन दूसरे दिन जब मंडी सचिव से संपर्क किया गया तो मंडी सचिव ने अपना फोन बंद कर लिया जब दिन भर इंतजार व फोन करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ तो निराश होकर घर लौटना पढ़ा लेकिन इसके बाद जब एसडीएम कार्यालय पहुचें तो वहा पहले से ही उसके कईआदमी कार्यालय में बैठे मिले और फिर आज दिनांक तक कोई न्याय नहीं मिला।
बॉक्स
बजरंग दल व नेताओं से भी की शिकायत
पीड़ित ने बताया कि इस मामले को लेकर व्यक्ति तौर पर बजरंग दल व सिंधिया के पीए से भी मुलाकात हुई उन्होंने कोतवाली पुलिस को मामले में कार्यवाही करने के लिए कहा था। लेकिन उस समय पुलिस ने आश्वासन दे दिया था कि आपको अपनी दुकान में हिस्सेदारी दिलाएगें। लेकिन खास बात यह है कि पुलिस ने मामले में आदम चेक की कार्यवाही कर चलता कर दिया है। जबकि पीड़ित के साथ धार्मिक गाली गलौज व मारपीट की गई थी। पीड़ित को आज दिनांक तक दुकान में उसकी हिस्सेदार नहीं दिलाई गई। कोतवाली पुलिस ने झूठा आश्वासन देकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को कटवा दिया।
No comments