Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा सो किया

 * प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा सो किया ,कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की रही अहम् भूमिका* *शिवपुरी जिले की चौथी व पोहरी जनपद की प्रथम पीएम जनम...

 *प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा सो किया ,कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की रही अहम् भूमिका*

*शिवपुरी जिले की चौथी व पोहरी जनपद की प्रथम पीएम जनमन आवासीय कॉलोनी बनकर हुई तैयार*

*चार पीएमजनमन आवासीय कॉलोनी पूर्ण करने वाला शिवपुरी देश का इकलौता जिला बना*

*शहरों की तर्ज पर  बने डुप्लेक्स जैसे आवासों में रहेंगे अब सहरिया आदिवासी*






शिवपुरी / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी 2024को शिवपुरी जिले के हातोद ग्राम पंचायत में 2 सहरिया आदिवासी महिलाओ से संवाद किया था जिसमें पोहरी ब्लॉक की बूड़दा पंचायत की ललिता आदिवासी ने प्रधानमंत्री मोदी से हातोद जैसी आवासीय कॉलोनी खुद की बूड़दा पंचायत में भी बनवाने की गुजारिश की थी ,बूड़दा पंचायत के सहरिया आदिवासियों के लिए ये एक सपना जैसा था जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने आख़िरकार आज पूरा कर ही दिया !

शिवपुरी जिले की चौथी और पोहरी ब्लॉक की प्रथम पीएम जनमन कॉलोनी बूरदा पंचायत में पूर्ण हुई है जिसमे कुल 32 सहरिया हितग्राहियो के आवास है इन आवासों की ख़ास बात ये है कि ये आवास शहरों की तर्ज पर डुप्लेक्स जैसे बनाये गए है इन डुप्लेक्स जैसे आवासों में अब अतिपिछड़ी जनजातियों के सहरिया हितग्राही निवास करेंगे ,इसके अतिरिक्त इन आवास में घर घर नल एवं विद्युत कनेक्शन की सुविधा दी गयी है रोड ,सामुदायिक भवन ,बंगला(चौपाल )आदि की सुविधा दी जाएगी !

आप सभी को बता दें इस कॉलोनी के लिए जगह चिन्हांकन से लेकर पूर्णता तक शिवपुरी जिले के जिलाधीश रवींद्र कुमार चौधरी की उल्लेखनीय भूमिका रही ,कलेक्टर की सहरिया आदिवासियों के प्रति संवेदनशीलता के कारण ही शिवपुरी जिले में उत्कृष्ट सहरिया कॉलोनी बनना संभव हो सकी हैं 

सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन ने बूड़दा पंचायत की जनमन कॉलोनी की पूर्णता में आ रही समस्त अड़चनों का समयसीमा में निराकरण ही नहीं किया बल्कि कॉलोनी की गुणवत्ता के लिए सूक्ष्मता से मॉनिटरिंग की ,उनका कहना है कि समस्त जनमन कॉलोनी में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए एवं आवास बेहद सुन्दर बनने चाहिए ,जिसके लिए उन्होंने हरसंभव प्रयास भी किये है !

कॉलोनी का प्रथम आवास पूर्ण करने वाली ललिता आदिवासी का कहना है कि देश के मुखिया श्री नरेंद्र मोदी का बारम्बार धन्यवाद ,जिन्होंने हम गरीव सहरिया आदिवासियों के लिए इतनी सुन्दर आवास कॉलोनी बनवाई ,उन्होंने हमारे सपने को अपना सपना मानकर पूरा किया जिस कारण ही इतनी सुन्दर एवं आकर्षक कॉलोनी बनकर तैयार हो पाई है !

इस कॉलोनी को पूर्ण करने में पोहरी ब्लॉक के सहायक यंत्री मुकेश जैन ,बीसी आवास दीपेंद्र यादव ,इंजीनियर धर्मेंद्र राजपूत ,सचिव माथुर ,दारासिंह ,ललिता आदिवासी का बेहद अहम् योगदान रहा है इसके साथ ही राजस्व विभाग के द्वारा स्थल चिन्हांकन में योगदान दिया है 

पीएम जनमन कार्यक्रम 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर अतिपिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए पीएम मोदी के द्वारा शुरू किया गया था ,शिवपुरी जिले की शिवपुरी जनपद ने पीएम जनमन योजना में देश का सर्वप्रथम आवास बनाकर पूरे देश में शिवपुरी का नाम रोशन किया था इतना ही नहीं सर्वप्रथम सौ आवास ,एक हजार आवास ,2 हजार आवास भी सर्वप्रथम शिवपुरी जनपद ने पूर्ण किये ,प्रथम तीन कॉलोनी क्रमशः हातोद ,डबिया ,कोटा में बनाकर देश में शिवपुरी जिले का नाम उत्कृष्ट जिले के रूप में पंक्तिबद्द कर दिया !

इनका कहना है -

बूड़दा की जनमन कॉलोनी जिले की सबसे व्यवस्थित कॉलोनी है ,इस कॉलोनी के बनने से सहरिया हितग्राहियो के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है ,आगे भी इसी तर्ज पर और सहरिया कॉलोनी बनाएंगे 

- रवींद्र कुमार चौधरी 

- ⁠कलेक्टर शिवपुरी

पोहरी जनपद की बूरदा पंचायत की कॉलोनी शानदार है ,जिस तरह की कॉलोनी बनी है वो बाकई हमारे सहरिया भाइयों बहनो के विकास में अहम् योगदान देगी !

-श्रीमती रामकली आदिवासी 

अध्यक्ष जनपद पोहरी

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles