स्वास्थ्य सेवाओं के बडते कदम- अब निजी सोनोग्राफी सेंटरों पर भी हो सकेगी गर्भवतियों की निःशुल्क जांच - स्वास्थ्य विभाग निजी सेंटरों स...
स्वास्थ्य सेवाओं के बडते कदम-
अब निजी सोनोग्राफी सेंटरों पर भी हो सकेगी गर्भवतियों की निःशुल्क जांच
- स्वास्थ्य विभाग निजी सेंटरों से लेगा प्रस्ताव
-पीसीपीएनडीटी की बैठक में हुआ प्रस्ताव पारित
शिवपुरी / शिवपुरी जिले की प्रसूताओं की सोनोग्राफी जांच निजी सेंटरों पर भी अब निःशुल्क हो सकेगी, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सभी सोनोग्राफी सेंटरों से आवेदन आंमत्रि करेगा। यह प्रस्ताव पीसीपीएनडीटी की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में पारित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी नोट में बताया कि पीसीपीएनडीटी जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 13 दिसम्बर 2024 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया गया था। जिसमें आलोक एम इन्दौरिया, एडवोकेट संजीव विलगैया, राजेन्द्र राठौर, डॉ अनूप गर्ग, डॉ मोना गुप्ता, डॉ आशीष व्यास एवं इन्द्रप्रकाश गोयल उपस्थित रहे। बैठक में कल्पना एक्सरे एवं सोनोग्राफी सेंटर शिवपुरी द्वारा प्रस्तुत आवेदन के आधार पर पुरानी मशीन को बदल कर नई मशीन को उसी नम्बर पर पंजीयन करने, सिद्धि विनायक हॉस्पीटल शिवपुरी में ईको मशीन प्रारंभ करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोनोग्राफी के संचालन हेतु नई सोनोग्राफी मशीन की अनुमति डॉ इन्दु जैन के नाम से प्रदान करने, प्रायम डायग्नोस्टिक सेंटर पर रेडियोलाजिस्ट के रूप में डॉ कमल किशोर राठौर के स्थान पर डॉ एमएल अग्रवाल को स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं शिव इमेंजिंग एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर शिवपुरी को जारी कारण बताओ नोटिस पर चर्चा करते हुए संचालक द्वारा प्रस्तुत आश्वासन प्रतिउत्तर को स्वीकार्य किया गया।
उपरोक्त निर्णयों के साथ सबसे महत्वपूर्ण निर्णय समिति के सदस्य आलोक एम इन्दौरयिा द्वारा सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं पर सोनोग्राफी के लिए गर्भवतियों के लिए परेशान होने के प्रस्ताव पर सलाहकार समिति द्वारा लिया गया जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रत्येक माह दिनांक 9 व 25 को सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में परीक्षण कराने के लिए पहुंचने वाली गर्भवति महिलाओं को यदि चिकित्सक द्वारा सोनोग्राफी की जांच लिखी जाती है तो वह गर्भवती निजी सोनोग्राफी सेंटर पर भी करा सकेगी। इसकें लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोनोग्राफी सेंटर को 500 रूपए का भुगतान किया जाएगा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग शिवपुरी द्वारा अभी इसके लिए निजी सोनोग्राफी सेंटरों से प्रस्ताव मगाए जाना है। उसके बाद यह लाभ गर्भवती महिलाएं उठा सकेंगी, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के बडते प्रयासों में यह भी एक कदम सराहनीय रूप से जुडने जा रहा है।
No comments