मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कूनो के जंगल में रिलीज किये 5 चीते 3 शावकों के साथ मादा चीता आशा और धीरा भी जंगल में लगाएगी फर्राटे श्योपुर / मु...
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कूनो के जंगल में रिलीज किये 5 चीते
3 शावकों के साथ मादा चीता आशा और धीरा भी जंगल में लगाएगी फर्राटे
श्योपुर / मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज श्योपुर जिलें में स्थित कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में 5 चीतों को रिलीज किया गया। उन्होंने कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में बंद चीतों में से 5 चीतों को जंगल में छोड़ा है। नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में बंद मादा चीता आशा और उसके तीन नर शावकों को गेट नंबर 3 से तथा मादा चीता धीरा को गेट नंबर 5 से खुले जंगल में छोडा गया। इन 5 चीतों को छोड़े जाने के बाद अब खुले जंगल में चीतो की संख्या 7 हो गई है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कूनो पालपुर के लिए आज का दिन बेहद खास है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दो चीतों को छोड़कर जिस अभियान की शुरुआत की थी उसी कड़ी में हमने इन पांच चीतों को अब जंगल में छोड़ा है जिनका दीदार पर्यटक कर सकेंगे। इसके अलावा चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार ये कूनो पालपुर उद्यान चीतों से आबाद रहे। चीतों की सुरक्षा समेत शासकीय स्तर पर हर तरह के प्रबंधन किये जा रहे हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए भी हम निरंतर प्रयासरत हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ कूनो पालपुर उद्यान का निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा दो नए चीता शावको के जन्म पर खुशी व्यक्त करते हुए सभी को हार्दिक बधाई दी। उन्होने कहा कि भारत में जन्मे शावकों की संख्या 14 हो गई है। इस अवसर पर उन्होंने वन अधिकारियों, पशु चिकित्सकों और ग्राउंड स्टाफ से बातचीत की और नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों के सफल अनुकूलन को सुनिश्चित करने में उनके प्रयासों की सराहना की तथा चीता प्रोजेक्ट के लिए हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का संकल्प जताया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पार्क के भीतर निगरानी, गश्त और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में फ्रंटलाइन कर्मचारियों की भूमिका के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इको-टूरिज्म पहलों को भी प्रोत्साहित किया, जो न केवल संरक्षण में मदद करेगा बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई तथा विकास कार्यो के संबंध में उनके मांग पत्र लिये गये। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को स्मृति चिन्ह आदि भेंटकर स्वागत किया गया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कूनो स्थित हेलीपेड आगमन पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उनकी आगवानी की गई।
अब कूनो में कुल 26 चीते
सीएम डॉ मोहन यादव के कूनो नेशनल पार्क में आने से पहले चीतों के कुनबे में 2 शावकों की दस्तक हुई थी। दरअसल, चीता वीरा ने दो शावकों को जन्म दिया है. बता दें कि इन दो शावकों सहित कूनो में चीतों की कुल संख्या अब 26 हो गई है।
समूह की महिलाओं ने भेंट की वैदिक राखी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कूना नेशनल पार्क आगमन अवसर पर एनआरएलएम से जुडे स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा जडी बुटी से बनी वैदिक राखी भेंट की गई तथा बहनो के लिए किये जा रहे कार्यो पर आभार जताया। इस अवसर पर स्वसहायता समूह की महिला मिकुडी बाई आदिवासी, भावना पटेलिया, सुनीता बिलवाल, कमली पटेलिया, कलिया कुशवाह एवं आरती बाई द्वारा जडीबुटी का उपयोग कर तैयार की गई वैदिक राखी भेंट की गई।
ये जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
कूनो नेशनल पार्क में चीता रिलीज कार्यक्रम के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, क्षेत्रीय सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, पूर्व वनमंत्री रामनिवास रावत, सहरिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी, विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा, नगरपालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत गर्ग, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय एवं बृजराज सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट एवं अशोक गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, नगरपरिषद विजयपुर के अध्यक्ष कमलेश कुशवाह, अरविन्द सिंह जादौन, गिरधारी बैरवा, राघवेन्द्र जाट, सुजीत गर्ग, सतीश समाधिया, जगदीश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्योपुर संजय मंगल, कराहल हरनाथ देवरिया, जयदीप तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
कूनो नेशनल पार्क में चीता रिलीज कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर चंबल-ग्वालियर मनोज खत्री, आईजी चंबल सुशांत सक्सैना, डीआईजी चंबल कुमार सौरभ, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, सीसीएफ उत्तम शर्मा, डीएफओ कूनो आर थिरूकुराल, सामान्य केएस रंधा, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम श्योपुर संजय जैन, कराहल बीएस श्रीवास्तव, विजयपुर अभिषेक मिश्रा, एसडीओपी प्रवीण आष्ठाना, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी विष्णु भगवान अग्रवाल, पीआईयू अनिल पटेल, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments