सिंधिया की जनसुनवाई, मासूम बालिका को नही मिला न्याय विनोद विकट शिवपुरी। बीती 8 फरवरी को क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवपुरी ...
सिंधिया की जनसुनवाई, मासूम बालिका को नही मिला न्याय
विनोद विकट
शिवपुरी। बीती 8 फरवरी को क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवपुरी जिला मुख्यालय गांधी पार्क मानव भावन में जन समस्या निवारण शिविर लगा था जिसमें जिले के कई आवेदनकर्ता अपनी विभिन्न समस्याओ को लेकर टोकन के माध्यम से सिंधिया के समक्ष पहुंचे थे। इस जन समस्या शिविर में एक नम्बर टोकन पर शिवपुरी के रानू रघुवंशी भी अपनी
एक समस्या का शिकायती आवेदन लेकर पहुंचे थे और शिविर में एक नम्बर पर वह सिंधिया से भी मिले थे खास बात यह है कि उनकी जो समस्या थी उसमें वह अपनी 4 साल की मासूम बालिका को लेकर भी पहुंचे थे। सिंधिया ने उनकी सुनवाई की और एक दिन का समय भी दिया शिविर में सिंधिया के साथ जिले के सभी सरकारी विभागो के अधिकारी भी मौजूद थे शिविर में मुख्यरुप से सिंधिया के साथ प्रभारी मंत्री तोमर,विधायक देवेन्द्र जैन,विधायक महेन्द्र यादव,जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड सहित भाजपा के अन्य कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे जिसमें रानू रघुवंशी अपनी बच्ची को स्कूल से निकाले जाने की शिकात लेकर पहुंचे थे अपने शिकायती आवेदन में रानू रघुवंशी ने बताया कि मेरी चार साल की बच्ची शहर के किड्स गार्डन स्कूल में पढ़ती है और मेरी बच्ची की पूरी फीस भी जमा है इसके बाद भी वार्षिक पेपर आने से पहले ही मेरी बच्ची को बिना किसी ठोस कारण के स्कूल से निकाल दिया है। इस शिकायत की सिंधिया ने सुनवाई की और जिला प्रशासन के अधिकारियो को इस तरफ जल्द से जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए बावजूद इसके अभी तक बच्ची के मामले में प्रशासन ने कोई ठोस कदम नही उठाया बच्ची आज भी स्कूल नही जा रही है ऐसे में बच्ची के पिता रानू रघुवंशी वेहद दुखी बने हुए है
आपने कहा
मैने सिंधिया जी के जन समस्या ािश्विर में सिंधिया जी से अपनी बच्ची को स्कूल से निकाले जाने की शिकायत की थी जिसमें अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है मेरी बच्ची बिना पढाई के आज भी घर बैठी है।
रानू रघुवंशी बच्ची के पिता रानू रघुवंशी ने स्कूल की एक टीचर से फोन पर बदतमीजी की थी और हमने उनसे माफी मांगने को कहा था हमने बच्ची को स्कूल से नहीं निकला है रानू रघुवंशी बच्ची को से स्कूल नहीं भेज रहे हैं शिवकुमार गौतम संचालक कि गार्डन स्कूल
No comments