Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

महामहिम राज्यपाल का विजयपुर क्षेत्र का दौरा

  महामहिम राज्यपाल का विजयपुर क्षेत्र का दौरा अगरा हाईस्कूल में विद्यार्थियों से संवाद, आंगनबाडी में बच्चों से चर्चा ऊमरी कला में पीएम जनमन ...

 महामहिम राज्यपाल का विजयपुर क्षेत्र का दौरा

अगरा हाईस्कूल में विद्यार्थियों से संवाद, आंगनबाडी में बच्चों से चर्चा

ऊमरी कला में पीएम जनमन आवास के हितग्राहियों से भेंटकर चर्चा की  


श्योपुर/ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विजयपुर विकासखण्ड क्षेत्र के भ्रमण के दौरान शासकीय हाईस्कूल अगरा में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें संस्कार आधारित शिक्षा प्राप्त कर नैतिकता से जीवन यापन करने और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कक्षा 9 की बालिका लक्ष्मी से चर्चा करते हुए सभी बच्चों को अपनी पढाई आगे तक करने के लिए प्रेरणा दी गई। उन्होने कहा कि अपनी रूचि के अनुसार विषय का चुनाव करें तथा लक्ष्य बनाकर पढाई करें। स्कूल के साथ ही घर पर विद्या अध्ययन करने के लिए टाईम टेबिल बनाये और परीक्षा की तैयारी करें। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला का अवलोकन किया तथा विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। 

महामहिम राज्यपाल  मंगुभाई पटेल द्वारा भ्रमण के दौरान शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम अगरा का अवलोकन किया गया तथा रहवासी आदिवासी छात्रों से चर्चा कर शासन की सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। ग्राम पैरा में आंगनबाडी केन्द्र में छोटे बच्चों से चर्चा करते हुए उन्हें उपहार स्वरूप टॉफी एवं फल वितरण किये गये। 

ग्राम पंचायत ऊमरी कला के ग्राम खेडा में पीएम जनमन योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए पीएम जनमन योजना के तहत विभिन्न आधारभूत सुविधाओं को बढाने के लिए कार्य किया जा रहा है। आवासहीन जनजातीय परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराये जा रहे है तथा पेयजल, बिजली, सडक, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सुविधाओं को बढाने की दिशा में सतत् रूप से कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की ओर से महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को लकडी की बैलगाडी स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई।   

पीएम जनमन आवास हितग्राहियों को चाबी भेंट की, गृह प्रवेश कराया

भगवान बिरसा मुण्डा की तस्वीर भेंट की

महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ग्राम पंचायत ऊमरी कला के ग्राम खेडा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम जनमन आवास योजना के लाभार्थी हक्के आदिवासी के नव निर्मित आवास का फीता काटकर गृह प्रवेश कराया, इसके साथ ही कैलाशी आदिवासी एवं आशा आदिवासी को प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाबी भेंट की गई। 

इस अवसर पर देशराज आदिवासी एवं रामदयाल आदिवासी को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा अशोक आदिवासी को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया गया।

महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा पीएम आवास योजना के हितग्राही श्री हक्के आदिवासी के आवास फीता काटकर गृह प्रवेश कराये जाने के अवसर पर लाभार्थी श्री हक्के आदिवासी द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा की तस्वीर भेंट की गई। 

    समूहो की महिलाओं को सौपा 5 करोड 15 लाख का सीसीएल राशि का चैक

महामहिम राज्यपाल  मंगुभाई पटेल ने कार्यक्रम के दौरान एनआरएलएम अंतर्गत संचालित 168 स्वसहायता समूहों को विभिन्न प्रकार की आजीविका मूलक गतिविधियों के संचालन के लिए संयुक्त रूप से 5 करोड 15 लाख रूपये की सीसीएल राशि का चैक सौपा गया। इस अवसर पर उन्होने आजीविका उत्पादो की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। 

महामहिम राज्यपाल  मंगुभाई पटेल के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबीनेट मंत्री दर्जा तुरसनपाल बैरया, पूर्व वनमंत्री रामनिवास रावत, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल मेवरा, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम अभिषेक मिश्रा, सीईओ जनपद आफिसर सिंह गुर्जर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा, महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय, डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल सहित तहसीलदार एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अगरा हेलीपेड पर आगवानी एवं स्वागत

महामहिम राज्यपाल  मंगुभाई पटेल के विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम अगरा आगमन अवसर पर हेलीपेड पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर एवं एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर द्वारा आगवानी की गई तथा सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबीनेट मंत्री दर्जा तुरसनपाल बैरया, पूर्व वनमंत्री रामनिवास रावत एवं पूर्व विधायक श्री बाबूलाल मेवरा, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा द्वारा बुके भेंटकर स्वागत किया गया।  

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles