Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

केन्‍द्रीय मंत्री ने पिछोर में जन समस्‍या निवारण शिविर में सुनी समस्याएं

केन्‍द्रीय मंत्री ने पिछोर में जन समस्‍या निवारण शिविर में सुनी समस्याएं दिव्यांगजनों को मिली नई उड़ान, कृत्रिम उपकरण किए वितरित  शिवपुरी / ...


केन्‍द्रीय मंत्री ने पिछोर में जन समस्‍या निवारण शिविर में सुनी समस्याएं

दिव्यांगजनों को मिली नई उड़ान, कृत्रिम उपकरण किए वितरित 


शिवपुरी / केन्‍द्रीय संचार एवं पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय प्रांगण पिछोर में जन समस्‍या निवारण शिविर में पहुंचे। इस दौरान प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी भी उपस्थित रहे ।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण वितरित कर उनका सम्मान किया । इस दौरान 14 ट्राईसाइकिल, 02 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल एवं 05 व्हीलचेयर सहित कुल 55 उपकरण दिव्यांगजनो को दिए गए।

छत्रसाल महाविद्यालय परिसर में जनसमस्या निवारण शिविर के प्रारंभ में बाल हृदय उपचार योजना अंतर्गत 6 आवेदनों का निराकरण किया गया। इसके उपरांत आमजनों ने टोकन नंबर के क्रम में अपनी समस्याओं से केंद्रीय मंत्री सिंधिया को समस्या बताई। केंद्रीय मंत्री द्वारा उपस्थित आवेदकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके निराकरण के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए।


इस दौरान कब्‍जे से संबंधित शिकायत प्राप्‍त होने पर केन्‍द्रीय मंत्री द्वारा मौके पर फोर्स भेजकर निराकरण के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिये। जनसमस्‍या निवारण शिविर में 500 से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया। आवेदनों को पंजीकृत कर टोकन दिये गये। टोकन लेकर वन-टू-वन आमजन अपनी समस्‍या को लेकर केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्‍याएं बतायी। आयोजित शिविर में मुख्‍य रूप से आवास, इलाज, अनुकंपा नियुक्ति, खसरा, नामांतरण, बिजली, राजस्‍व संबंधी मामले सीमांकन, बंटवारा व कब्‍जा दिलाने संबंधी अधिकांश आवेदन प्राप्‍त हुए। 

इस दौरान चिकित्‍सा विभाग द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें ओपीडी के 250 से ज्यादा लोगों का उपचार किया गया एवं 17 आयुष्‍मान कार्ड मौके पर बनाकर लाभांवित किया गया। शिवपुरी जिले में नगरीय एवं ग्रामीण तहसील के अंतर्गत निवासरत हितग्राहियों को फोती नामांतरण, अमल, वसीयत नामांतरण, बटवारा आदि प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में पूरे हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।

जन समस्या निवारण शिविर के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा आवेदक जयभान सिंह लोधी, कृष्णा लोधी, उदय सिंह, मालती,  बलबीर शर्मा, विनोद वंशकार एवं राजकुमार वंशकार के मौके पर ही बीपीएल कार्ड बनाए गए। एवं आवेदक बालचंद लोधी, थान सिंह लोधी, अमोल लोधी, हरभजन लोधी एवं कलावती लोधी को भू-अधिकार आवासीय पट्टा का वितरित किया गए।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles