Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

रेत के अवैध भण्डारण पर जिला प्रशासन की बडी कार्यवाही

  रेत के अवैध भण्डारण पर जिला प्रशासन की बडी कार्यवाही पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में 1200 ट्रॉली अवैध रेत के भण्डारण को नष्ट कि...

 रेत के अवैध भण्डारण पर जिला प्रशासन की बडी कार्यवाही

पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में 1200 ट्रॉली अवैध रेत के भण्डारण को नष्ट किया





श्योपुर/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा अवैध रेत के परिवहन एवं भण्डारण को लेकर दिये गये सख्त निर्देशो के क्रम में आज पुलिस एवं प्रशासनिक टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 1200 ट्रॉली रेत के अवैध भण्डारण को नष्ट करने की कार्यवाही की गई है। श्योपुर जिले में पुलिस एवं प्रशासन की यह बडी कार्यवाही है। 

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने बताया कि रेत के अवैध भण्डारण की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन तथा खनिज विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में 1200 ट्रॉली रेत के अवैध भण्डारण को नष्ट करने की कार्यवाही की गई है। उन्होने कहा कि इस प्रकार के अवैध कार्यो पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। 

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार आज खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा सयुक्त रूप से दल बना कर कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही बड़ोदा तहसील के ग्राम बडौदिया घाट पर की गयी तथा मौके पर जाँच के दौरान ग्राम बडौदिया घाट की शासकीय भूमि सर्वे क्र. 43 के 18.600 हेक्टयर के अंश भाग पर दो अलग अलग स्थानों पर रेत खनिज के 700 एवं 500 ट्राली रेत खनिज का अवैध भण्डारण पाया गया है। उक्त भण्डारण स्थल पार्वती नदी के निकट है, मौके पर स्थानित व्यक्तियों से रेत भण्डारणकर्ता की जानकारी ली गयी जिनके द्वारा भण्डारणकर्ता के बारे में जानकारी नहीं होना बताया गया। शासकीय भूमि पर रेत का भण्डारण पाये जाने तथा रेत पार्वती नदी, जो की राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण का भाग है, से निकाल कर रखे जाने पर उक्त रेत को दो जेसीबी मशीनों की मदद से मिट्टी में मिलाकर विनिष्टिकरण करते हुए नष्ट किया गया है।

माईनिंग अधिकारी  अभिषेक पटले ने बताया कि रेत भण्डारणकर्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बडौदा  प्रवीण अष्ठाना,ं तहसीलदार बडौदा  कुुलदीप दुबे, नायब तहसीलदार पांडोला  दर्शन सिंह, खनिज अधिकारी  अभिषेक पटेले, राजस्व निरीक्षक  दिव्यराज, बडौदा टीआई  सत्यम सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी आवदा  राहुल रघुवंशी, थाना प्रभारी सेसईपुरा सुश्री अनुराधा सिंह शामिल रहें। 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles