लाल मुरम के माफियाओ से खनिज अधिकारियो के संबंध अवैध उत्खनन रोकने में नाकाम सावित हो रहा है खनिज विभाग शिवपुरी। जिला मुख्यालय पर कई ऐसे क...
लाल मुरम के माफियाओ से खनिज अधिकारियो के संबंध
अवैध उत्खनन रोकने में नाकाम सावित हो रहा है खनिज विभाग
शिवपुरी। जिला मुख्यालय पर कई ऐसे क्षेत्र है जहा रात और दिन लाल मुरम का अवैध उत्खनन हो रहा है इससे ना केवल सरकार को राजस्व की हानि हो रही है बल्कि अवैध उत्खनन करने वालो के होसले बुंलद बने हुए है। बीते दिनो में शहर के शिवपुरी पब्लिक स्कूल के पास शमशान घाट के पास बडे पैमाने पर लाल मुरम का अवैध उत्खनन किया गया और मामला प्रशासन की नजर में भी आया बावजूद इसके कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाई शहर के मनियर तालाब में भी लाल मुरम का अवैध उत्खनन हो रहा है यहा पर भी कोई ठोस कार्यवाही नही हो पा रही है ऐसे कई स्थान है जहा लाल मुरम का अवैध उत्खनन हो रहा है। ऐसे में यही कहा जा सकता है कि लाल मुरम के माफियाओ से खनिज विभाग के अधिकारियो के संबंध है अगर शासन प्रशासन ने खनिज विभाग के दोनो अधिकारी प्रमोद शर्मा और सोनू श्रीवास पर अंकुश नही लगाया तो अवश्य ही शहर में बडे पैमाने पर लाल मुरम के बहुत बडे बडे जमीन के गड्डे देखने को मिलेगे।
No comments