Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मंडी व्यापारियों के लायसेंस दस्तावेजों का सत्यापन कराएँ

  मंडी व्यापारियों के लायसेंस दस्तावेजों का सत्यापन कराएँ  डबरा मंडी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दिए निर्देश  किसानों, हम्...

 मंडी व्यापारियों के लायसेंस दस्तावेजों का सत्यापन कराएँ 

डबरा मंडी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दिए निर्देश 

किसानों, हम्माल व तुलावटी के लिये पुख्ता बुनियादी सुविधायें रखने पर दिया जोर 


ग्वालियर / किसानों, हम्माल व तुलावटी के लिये मंडी परिसर में मूलभूत सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था करें। किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत न हो। साथ ही उनकी उपज की सही तौल हो और उन्हें सही दाम मिलें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कृषि उपज मंडी डबरा के निरीक्षण के दौरान एसडीएम व मंडी सचिव को दिए। उन्होंने डबरा मंडी के सभी लायसेंसधारी व्यापारियों के लायसेंस से संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन करने की हिदायत भी उन्होंने दी। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने गुरुवार को डबरा कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदेश पर्ची काउण्टर, मंडी के शेड व मंडी परिसर में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम डबरा श्री दिव्यांशु चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

डबरा बस स्टेण्ड के लिये प्रस्तावित स्थलों का भी किया निरीक्ष कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने भ्रमण के दौरान डबरा बस स्टेण्ड के लिये प्रस्तावित स्थलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम हरीपुर, सहराई व ब्रिजपुर में बस स्टेण्ड के लिये प्रस्तावित की गई जमीन देखी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बस स्टेण्ड के लिये जमीन तय की जाए। 

पिछोर पहुँचकर उर्स की तैयारियों की समीक्षा की 

लेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान डबरा मंडी व बस स्टेण्ड के लिये प्रस्तावित जमीन के निरीक्षण के बाद पिछोर पहुँचीं। पिछोर स्थित परदेसी वाली दरगाह पर 14 फरवरी को आयोजित होने जा रहे उर्स मेला की तैयारियों की वस्तुस्थिति जानीं। उन्होंने उर्स समिति की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिए कि उर्स में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाए। 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles