जनता के बीच समस्याएं जानने पहुंचे सिंधिया,जनता से मिली वाहवाही मोके पर ही निपटाए पेंशन, बीपीएल, पोषण आहार के डेढ़ सौ से अधिक मामले जनता बो...
जनता के बीच समस्याएं जानने पहुंचे सिंधिया,जनता से मिली वाहवाही
मोके पर ही निपटाए पेंशन, बीपीएल, पोषण आहार के डेढ़ सौ से अधिक मामले
जनता बोली महाराज, हर बार ऐसे ही हो जनसुनवाई
शिवपुरी / विगत दिवस केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवपुरी के मानस भवन में जनसुनवाई की और कई गरीब असहाय लोगो के आवेदनों का मौके पर ही किया निराकरण कर दिया जिससे क्षेत्रीय जनता में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
जनसुनवाई की सफलता को देखते हुए जनता ने कहा कि महाराज ,शिवपुरी में 6 महीने में एक बार ऐसी जनसुनवाई हमेशा होनी चाहिए।
इस जनसुनवाई में सिंधिया ने
पेंशन ,बीपीएल ,पोषण आहार योजना के आवेदन मौके पर ही स्वीकृत करा दिए जबकि जनसुनवाई में
रिकॉर्ड 1361 आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए थे जिनमें से 168 का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया और शेष के निराकरण में सम्बंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी लगे हुए है। इस पूरी प्रक्रिया पर लोगों ने केंद्रीय मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि जनता के द्वारा चुने गए व्यक्ति के द्वारा ,इस तरह जनता की सुनवाई जनता के बीच में आकर करना ,वाकई तारीफे काबिल है। शिवपुरी के मानस भवन में कल 2 बजे से केंद्रीय मंत्री सिंधिया के द्वारा जनसुनवाई शुरू की गई थी इसमें शिवपुरी की जनता ने भी सुबह से ही आवेदन देना शुरू कर दिया था। अधिकारियो ने भी ऐसे आवेदन जिनका निराकरण तत्काल हो सकता है उनका निराकरण मौके पर कर आवेदनकर्ताओ के चेहरे पर ख़ुशी ला दी ,किसी का बीपीएल कार्ड बन गया तो किसी की पेंशन स्वीकृत हो गयी ,किसी के पोषण आहार की राशि स्वीकृत तो किसी का सम्बल का कार्ड बन गया जिससे चारों ओर खुशी का माहौल वयाप्त हो गया।
सिंधिया की जनसुनवाई में कई दिव्यांग बंधुओं को मोटराईज़ेड साइकिल ,तो किसी को ट्राय साइकिल प्रदाय की गयी।उधर
लोगो के द्वारा तत्काल निराकरण को देखते हुए ये मांग की गयी है कि कम से कम 6 माह में एक बार सिंधिया महाराज को आकर इसी तरह आमजन की समस्यायों को सुनकर उनका निराकरण करना चाहिए ,जिस से जनता की समस्याओ का निराकरण समय पर हो सके। कुल मिलाकर पूरे जिले में इस जनसुनवाई की मुक्त कंठ से प्रशंशा की जा रही है।
No comments