Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मुस्लिम समाज से दिलशाद के परिवार का बहिष्कार

  मुस्लिम समाज से दिलशाद के परिवार का बहिष्कार  शिवपुरी। अभी दो तीन दिन पहले ही शहर में एक शर्मनाक घटना घटित हुई इस घटना में एक 7 वर्षीय बाल...

 मुस्लिम समाज से दिलशाद के परिवार का बहिष्कार 


शिवपुरी। अभी दो तीन दिन पहले ही शहर में एक शर्मनाक घटना घटित हुई इस घटना में एक 7 वर्षीय बालिका के साथ खुलेआम दिन दहाडे एक मुस्लिम युवक ने गंदी हरकत कर दी थी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इस घटना को लेकर बालिका के पिता ने पुलिस में शिकायत की इसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल और हिन्दू समाज के कई संगठन विरोध में उतर आए इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और घटना के मुख्य आरोपी राजा उर्फ दिलशाद खान पुत्र बाबू खान निवासी फिजिकल रोड को पकड लिया और उसे जेल भेज दिया। इस घटना के बाद शहर काजी वलीउद्दीन अहमद सिददीकी ने अपने एक लेटर पैड पर 13 फरवरी को प्रेस को एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि दिलशाद के परिवार को मुस्लिम समाज से बाहर किया जाता है इस परिवार को शिवपुरी का मुस्लिम समाज अपने किसी भी कार्यक्रम में आमन्त्रण नही देगा। 

युवा भाजपा नेता ने उठाई नशे के खिलाफ आवाज 


शिवपुरी। शहर के युवा भाजपा नेता और नपा उपाध्यक्ष श्रीमति सरोज रामजी व्यास के छोटे बेटे राघवेन्द्र व्यास गोलू ने शहर और जिले में बढते नशे के कारोवार को लेकर सोशल मीडिया पर आवाज उठाई है उन्होने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि शिवपुरी में अपराध का सबसे बडा कारण नशा है उन्होने आगे लिखा है कि पुलिस अधीक्षक से निवेदन है सबसे पहले नशे के व्यपार की कमर तोडे साथ ही उन्होने लिखा है से नो टू स्मैंक। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन नशे के कारोबार पर दिन प्रतिदिन कितना अंकुश लगाता है। 

सफाई कर्मियो को यथावत नहीं किया तो आंदोलन करेगे रघुराज 


शिवपुरी। वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद रघुराज सिंह राजू गुर्जर ने सफाई कर्मियो के बदले जाने का विरोध किया है इसके लिए उन्होने एक लिखित आवेदन नगर पालिका सीएमओ के नाम नगर पालिका में दिया है उन्होने अपने आवेदन में बताया है कि सफाई कर्मचारियो को स्थान परिवर्तन आदेश की वापसी कर पूर्व स्थिति को यथावत किया जाए। उन्होने आवेदन में लिखा है कि आपके द्धारा बिना परिषद को भरोसे में लिए जो तुगलगी आदेश सफाई कर्मचारियो का यहा वहा स्थानातंरण कर दिए गए है इससे शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई है या फिर यू कहे कि शहर की व्यवस्था पूरी तरह से र्दुदशा का शिकार हो गई है। आपने जो निर्णय लिया है वह परिषद के खिलाफ है आखिर में उन्होने लिखा है कि आपसे निवेदन है कि उक्त आदेश को वापस लिया जावे अन्यथा की स्थिति में मुझे अन्दोलन करना पडेगा। आप पांच दिवस में अपना आदेश वापस ले। 

नेता प्रतिपक्ष ने महिला सफाई कर्मी की उठाई आवाज 


शिवपुरी। नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा ने एक लिखित आवेदन के माध्यम से नगर पालिका में बदली गई महिला सफाई कर्मी को लेकर आवाज उठाई है। नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा ने अपने लेटर पर नगर पालिका सीएमओ इंशाक धाकड को लिखा है कि वार्ड क्रमांक 34 में पिछले लम्बे समय से कुछ कर्मचारी सफाई का काम कर रहे है उनका काम अच्छा है


उन्हे ना बदला जाए। इसके लिए शशि शर्मा ने वार्ड की जनता के आवेदन पर हस्ताक्षर भी कराए है। नेता प्रतिपक्ष का यह आवेदन आज कल सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। यहा बताना होगा कि अभी हाल ही में नगर पालिका प्रशासन ने कुछ सफाई कर्मचारियो को इधर से उधर किया है जिसका सफाई कर्मियो के साथ पार्षद विरोध कर रहे है। वार्ड 34 से बदली गई महिला सफाई कर्मी का नाम राधा बाई है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles