भाजपा के जिला अध्यक्ष और विधायक में बनी दूरियां - जिला अध्यक्ष बनने के बाद से आज तक नही देखा रमेश ने जसमंत का मुंह - रमेश के विधानसभा चु...
भाजपा के जिला अध्यक्ष और विधायक में बनी दूरियां
- जिला अध्यक्ष बनने के बाद से आज तक नही देखा रमेश ने जसमंत का मुंह
- रमेश के विधानसभा चुनाव में जसमंत रहे थे घोर विरोधी
डंके की चोट / विनोद विकट
शिववुरी। वर्तमान समय में करैरा विधानसभा सहित जिले में यह साफ देखने को मिल रहा है कि नये नये भाजपा जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव और करैरा के विधायक रमेश खटीक के बीच दूरियां बनी हुई है यह दोनो ही चेहरे भाजपा के है और दोनो में ही मन मुटाव और विरोध जैसे सुर दिखाई दे रहे है दरअसल जब से जसमंत जाटव भाजपा जिला अध्यक्ष बने है उस समय से अभी तक जसमंत और रमेश को एक साथ नही देखा है यही कारण है कि दोनो के बीच राजनीति की खाई खुदी हुई है।
बताना होगा की जिस समय भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए जसमंत जाटव का नाम फाइनल हुआ था उस समय से ही सोशल मीडिया पर जसमंत जाटव को बधाईयां मिलना शुरु हो गई थी इसके बाद सबसे पहले जसमंत जाटव का स्वागत सम्मान भाजपा कार्यालय कोठी नम्बर 1 शिवपुरी में हुआ था इस कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए थे लेकिन इस कार्यक्रम में करैरा के विधायक रमेश खटीक शामिल नही हुए थे। इसके बाद जिला अध्यक्ष जाटव का जुलूस पूरी करैरा विधानसभा में निकला इसके बाद भी भाजपा के करैरा विधायक रमेश खटीक इस जुलूस में दूर दूर तक दिखाई नही दिए इतना ही नही जिला अध्यक्ष जाटव कोलारस, बदरवास, पिछोर, खनियाधाना, नरवर, पोहरी, बैराड़, आदि सभी जगह गए लेकिन इन जगहो पर भी विधायक रमेश खटीक जिला अध्यक्ष जाटव के साथ नजर नहीं आए राजनीतिक सूत्रो की माने तो इसके पीछे एक ही बजह है कि जिला अध्यक्ष जाटव ने करैरा विधानसभा चुनाव में रमेश खटीक के विरोध में काम किया था। अब इस स्थति में यह सवाल खडा होता है कि भाजपा संगठन और जिले के जनप्रतिनिधि भाजपा की राजनीति में इन दोनो घोर विरोधियो को एक साथ एक मंच पर कैसे लाऐगे...?
No comments