प्रयागराज / प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, परिवार सहित लगाई संगम में डुबकी, महाकुंभ पर आधारित विशेष स्मार...
प्रयागराज / प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, परिवार सहित लगाई संगम में डुबकी, महाकुंभ पर आधारित विशेष स्मारक डाक टिकटों का किया विमोचन*
*सिंधिया ने महाकुंभ 2025 में डाक विभाग की भूमिका को बताया ऐतिहासिक*
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपने एकदिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान अपनी धर्मपत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया एवं बहन चित्रांगदा सिंह के साथ तीर्थराज ‘ प्रयाग महाकुंभ’ में पहुंचे। इस पावन अवसर पर उन्होंने अरैल घाट पर विधिवत पूजा-अर्चना कर पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया।
*सिंधिया ने किया डाक टिकट का विमोचन*
इस ऐतिहासिक क्षण पर उन्होंने डाक विभाग द्वारा जारी तीन स्मारक डाक टिकटों का विमोचन भी किया और महाकुंभ में डाक विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि "भारत का डाक विभाग देश के निरंतर विकास और इतिहास के सफर का एक महत्वपूर्ण अंग रहा है।"
*महर्षि भारद्वाज आश्रम, कुंभ स्नान और अक्षयवट की महिमा को प्रदर्शित करते ये टिकट ‘महाकुंभ’ के इतिहास, आध्यात्मिक महत्ता और संस्कृति के अनोखे स्वरूप हैं। डाक विभाग की ओर से जारी ये विशेष डाक टिकट ‘महाकुंभ’ की वैश्विक पहचान को और मजबूत करेंगे।*
इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि *‘भारत केवल एक आर्थिक शक्ति ही नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक शक्ति के रूप में भी उभर रहा है।’* इस भव्य आयोजन के लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, उत्तर प्रदेश सरकार को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस अतुलनीय सेवा के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
*डाक एवं संचार विभाग के साथियों का किया धन्यवाद*
उन्होंने डाक विभाग और दूरसंचार मंत्रालय के सभी कर्मचारियों की भी खुलकर सराहना करते हुए कहा कि "डाक विभाग का हर कर्मचारी महाकुंभ के सफल संचालन में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है।"
गौरतलब है कि इस बार महाकुंभ में दूरसंचार सेवाओं को श्री सिंधिया जी के नेतृत्व में अत्याधुनिक तकनीक से संचालित किया जा रहा है। जिसकी पूरे देश में सराहना की जा रही है।
No comments