शहर में चारो तरफ सड़क किनारे संचालित रेत गिट्टी ईट पत्थर के फड - खनिज विभाग के अधिकारी कार्यवाही के नाम पर कर रहे है खाना पूर्ति दफतर दफतर...
शहर में चारो तरफ सड़क किनारे संचालित रेत गिट्टी ईट पत्थर के फड
- खनिज विभाग के अधिकारी कार्यवाही के नाम पर कर रहे है खाना पूर्ति
दफतर दफतर खबर / विनोद विकट
शिवपुरी । पिछले लम्बे समय से शहर में चारो तरफ सड़क किनारे रेत गिट्टी ईट पत्थर के दर्जनो फड बिना प्रशासनिक अनुमति के संचालित बने हुए है इस तरफ खनिज विभाग के अधिकारियो को ध्यान नही है समय समय पर देखने के मिला है कि खनिज विभाग के अधिकारी छोटी छोटी कार्यवाही कर संबधित फड संचालिको से इतिश्री कर लेते है नतीजा शहर में जगह जगह पर खुलेआम फड संचालित बने हुए है इन फडो के संचालित बने होने से और इनसे निकलने वाली धूल मिट्टी से जन मानस में कई गंभीर बीमारिया पैदा हो रही है
बावजूद इसके खनिज विभाग के अधिकारियो की मेहरवानी से खुले आम फड संचालित बने हुए है जानकारी के अनुसार रेल्वे स्टेशन रोड पर बडे बडे फड संचालित बने हुए है इस क्षेत्र में पत्थर का एक बडा फड संचालित है इसके साथ ही करीब चार और पांच की संख्या में रेत गिट्टी ईट के फड भी संचालित है इसके बाद गुना ग्वालियर रोड की बात करे तो इस सड़क पर कई बडे फड संचालित है इन सभी फडो पर खनिज विभाग के अधिकारी ठोस कार्यवाही करने से हमेशा कतराते रहते है। सूत्रो की माने तो विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो ने इन फड संचालिको से महिने का सुविधा शुल्क लेना शुरु कर दिया है नतीजा शहर में चारो तरफ सडक किनारे बडे बडे फड संचालित बने है।
बॉक्स
किसी को नही मालूम की विभाग में क्या काला क्या पीला...?
शहर के छत्री रोड मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना का कार्यालय संचालित है इस कार्यालय में पिछले लम्बे समय से अधिकारी पदस्थ है लेकिन वह अपने कार्यालय में कब बैठते है यह किसी को मालूम नही है खास बात यह है कि जब से अधिकारी पदस्थ है उस समय से अभी तक अधिकारी की एक फोटो अखबार में नही छपी है विभाग के अधिकारी अपने विभाग में क्या काला पीला कर रहे है इसका भी किसी को पता नही है ग्रामीण क्षेत्र में कौन कौन सी नई सडके बनी है इसकी भी जानकारी किसी को नही है इन सबके पीछे कारण यह है कि सडक विभाग के यह अधिकारी कभी भी कार्यालय समय में नही मिलते है ।
बॉक्स
कुर्सी पर बैठकर हो रही है छात्रावासो की देखरेख
जिला कार्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग में जिला संजोजक के पद पर पिछले समय से राजेन्द्र जाटव पदस्थ है ऐसे में जिले भर के छात्रावासो में से कई बार छात्र और छात्राओ की शिकायत आई है इसके बाद भी अधिकारी के कानो पर जूं नही रेगी है। अभी हाल ही में जिला मुख्यालय के एक छात्रावास से छात्र छात्रावास अधीक्षक की शराब और मुर्गा पार्टी की शिकायत लेकर कार्यालय आए थे और शिकायत का यह
दिन जन सुनवाई का था इस पर जिला संयोजक राजेन्द्र जाटव ने पत्रकारो से कहा था कि मै मौके पर जाकर शिकायत की जांच करुगा और दोषी कर्मचारियो पर कार्यवाही भी करुगा लेकिन इस शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है यहा बताना होगा कि इस तरह की कई शिकायत जिला संयोजक के पास आ चुकी है बावजूद इसके दोषी कर्मचारियो पर कोई ठोस कार्यवाही जिला संयोजक नही कर रहे है।
बॉक्स
गुना से स्थानांतरण माधव बने सतनवाडा रेंजर
भल्लव भवन भोपाल मंत्रालय से बीते सोमवार को रेंजरो के स्थनांतरण की लिस्ट जारी हुई जिसमें भोपाल से कई रेंजरो के स्थानांतरण किए गए है जिसमें गुना रेज में पदस्थ माधव सिंह सिकरवार का नाम भी शमिल है माधव सिंह का स्थानांतरण गुना उत्तर सामान्य वनमण्डल से सतनवाडा सामान्य वनमण्डल शिवपरी में हुआ है माधव सिंह सिकरवार सोशल मीडिया पर भी कॉफी एक्टिंव रहते है उनका गुना में भी कार्यकाल सफलता पूर्वक रहा है उनका कार्य भी सहारनीय रहा है और वह अपने क्षेत्र में कॉफी एक्टिंव भी है वह एक वन प्रेमी भी है जिनका पेड़ पौधो और जीव जन्तुओ से काफी लगाव है खास बात यह है कि माधव पूर्व डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार के पुत्र है सुरेश सिंह डीएसपी के पद से रिटार्ड एक जन सेवक और समाज सेवी है।
बॉक्स
शिवपुरी के विवादित रेजर गोपाल अब कोलारस में
शिवपुरी से कोलारस स्थानांतरण हुए रेंजर जोपाल जाटव पर शिवपुरी रेंज में रहते हुए कई आरोप लगे थे जिसमें भ्रष्टाचार से लेकर प्लांटेशन में कमीशन और अवैध लकडी काटने वालो को सरक्षण देने के आरोप शामिल है जिसमें कयास लगाए जा रहे थे कि रेंजर गोपाल जाटव की अब शिवपुरी जिले से बिदाई होना तय है लेकिन रेंजर गोपाल जाटव ने केवल रेंज में ही अपनी पकड़ नही बनाई है बल्कि भोपाल तक अपनी पकड बना रखी है जिसका जीता जागता उदाहरण जब मिला जब भोपाल भल्लव भावन से स्थानांतरण की लिस्ट सामने आई लिस्ट में गोपाल जाटव का नाम सबसे उपर था जिसमें उनको जिले से बाहर न करते हुए अभयदान देते हुए शिवपुरी से कोलारस वन क्षेत्र में भेजा गया है जिसकी चर्चा अब कोलारस में भी हो रही है कि अब कोलारस में भी भ्रष्टाचार होना तय है।
No comments