Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में किया 'सांसद खेल महोत्सव' का आयोजन

  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में किया 'सांसद खेल महोत्सव' का आयोजन, अपने संबोधन में कहा- "मुझे विश्वास है कि शिवपुरी से भ...

 ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में किया 'सांसद खेल महोत्सव' का आयोजन, अपने संबोधन में कहा- "मुझे विश्वास है कि शिवपुरी से भविष्य में नीरज चोपड़ा और मनु भाकर जैसे खिलाड़ी निकलेंगे'



- *चार दिवसीय दौरे पर गुना लोकसभा आए हैं केंद्रीय मंत्री सिंधिया, खेल मोहत्सव में कहा "देश के तीन बड़े उत्सवों का आयोजन हो रहा है - एक शिवपुरी में खेल महोत्सव, दूसरा - प्रयागराज में महाकुंभ, तीसरा - दिल्ली में भाजपा की जीत का शंखनाद बजा है।*

- *स्वदेशी खेलों का किया प्रोत्साहन, कहा "जल्दी ही हम लोकल खेलों को Olympics तक लेकर जाएंगे।"*

- *महोत्सव में आयोजित स्वदेशी मेला का भी लिया आनंद*

शिवपुरी / शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने सांसद खेल महोत्सव में शिरकत की। उन्होंने कहा की आज का दिन भारत के लिए एक नई ऊर्जा लेकर आया है। देशभर में तीन बड़े महोत्सव एक साथ हो रहे हैं – प्रयागराज में महाकुंभ, शिवपुरी में खेल महोत्सव, और दिल्ली में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार का शंखनाद। मैं आप सभी को इस गौरवशाली अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूँ।

*खिलाड़ियों से मिले सिंधिया, महिला खिलाडियों की संख्या देख हुए खुश, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सभी को किया सम्मानित*

बता दें कि महोत्सव के दौरान सिंधिया ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और स्वदेशी खेलों का मैच भी देखा। रस्सी खेल, कुश्ती, कब्बड़ी, मालाकंभ, सितोलिया, गिल्ली डंडा, के साथ साथ जूडो, volley ball जैसे खेल देख सिंधिया ने कहा कि क्षेत्रीय खिलाड़ियों की क्षमता अभूतपूर्व है।

*शिवपुरी से निकलेंगे अगले नीरज चोपड़ा और मनु भाकर: सिंधिया*

शिवपुरी की धरती पर हो रहे खेल महोत्सव से मुझे विश्वास है कि यहां से अगला नीरज चोपड़ा और मनु भाकर निकलेगा। यह ऊर्जा केवल शिवपुरी या मध्यप्रदेश तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे देश में फैलेगी। खेलों से हम खुद को मजबूत बनाते हैं और अपने देश को गौरवान्वित करते हैं।

*सिंधिया ने स्वदेशी खेलों के प्रति किया आह्वान, कहा "हम स्वदेशी खेलों को Olympics तक लेकर जाएंगे।* 

सिंधिया ने कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि स्वदेशी खेलों को अपनाएं, अपने स्वास्थ्य और देश के गौरव के लिए खेलें और भारत को खेल महाशक्ति बनाने में योगदान दें। सिंधिया ने यह भी कहा कि लोकल खेलों को हमें ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करना है, जिसके माध्यम से हम स्वदेशी खेलों को जल्दी ही olympics तक में लेकर जाएंगे।

मंत्री सिंधिया ने महोत्सव के अंतर्गत आयोजित स्वदेशी मेले का भी आनंद लिया जहां उन्होंने दुकानदारों एवं कारीगरों से बातचीत की और उनके products के बारे में जाना।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles