Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

गांजे के धुआ से महकता सरकारी कार्यालय

  बुरा ना मानो होली है..? गांजे के धुआ से महकता सरकारी कार्यालय  - अपनी पूरी नौकरी शिवपुरी में ही करेगे कई अधिकारी कर्मचारी  ेेेेेेशिवपुरी ।...

 बुरा ना मानो होली है..?

गांजे के धुआ से महकता सरकारी कार्यालय 

- अपनी पूरी नौकरी शिवपुरी में ही करेगे कई अधिकारी कर्मचारी 


ेेेेेेशिवपुरी । जिला मुख्यालय का एक सरकारी कार्यालय ऐसा भी है जिसमें कायदे के अनुसार चिलम से गांजे का धुआ निकलता रहता है यह कार्यालय कलेक्टर ऑफिस के पास ही है एक तरफ जिला मुख्यालय के कई सरकारी कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी वर्षा से एक ही स्थान पर जमें हुए है इन कार्यालयो में खनिज विभाग, पीडब्ल्यूडी, जनपद पंचायत, नगर पालिका,आदिमजाति कल्याण विभाग, कृषि विभाग, आबकारी विभाग, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना विभाग, पीएचई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अजीविका मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, बीआरसीसी, जस संसाधन विभाग, कृषि उपज मंडी आदि के नाम शामिल है वही दूसरी तरफ लोक ग्रामीण यांत्रिकी विभाग कार्यालय में चिलम वाले बाबा चिलम के धुआ से इस सरकारी कार्यालय को महकाते रहते है यह पिछले लम्बे समय से चला आ रहा है इस कार्यालय के अलावा जिला पंचायत कार्यालय में भी कई अधिकारी कर्मचारी वर्षाे से जमे हुए है इस बजह से जिले में ना केवल भ्रष्टाचार को बढावा दिया जा रहा है बल्कि बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है देखना होगा की जिले के कलेक्टर इन विभागो पर अपने नजर डालते है या नही..?

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles