इधर जिला पंचायत तो उधर जंगल वाला विभाग चर्चा में सालो से नोकरी कर रहे अधिकारियो की कब होगी शिवुपरी से रबानगी शिवपुरी। जिले का जिला पंचाय...
इधर जिला पंचायत तो उधर जंगल वाला विभाग चर्चा में
सालो से नोकरी कर रहे अधिकारियो की कब होगी शिवुपरी से रबानगी
शिवपुरी। जिले का जिला पंचायत कार्यालय एंव वन विभाग इन दिनो अपनी कार्य गुजारियो को लेकर चर्चाओ में बने हुए है एक तरफ कार्यालय जिला पंचायत में कई शाखाओ में अधिकारी और कर्मचारी वर्षा से एक ही स्थान पर जमे है तो वही जिले के वन विभाग में भी पूरी तरह से जंगल राज चल रहा है इस विभाग में भी कई अधिकारी कर्मचारी वर्षाे से एक ही कुर्सी पर एक ही पद पर एक ही जिले में जमे होकर अपनी नौकरी कर रहे है इन्ही कारणो से यह दोनो विभाग चर्चा में है। सूत्र बताते है कि जिला पंचायत में तो ऐसे अधिकारी भी नौकरी कर रहे है जिन्होने अपनी नोकरी के दौरान प्रेम प्रसंग के चलते शादी रचााकर नोकरी भी यही कर रहे है इस कार्यालय में कई नाम ऐसे है जिन्हे नौकरी करते करते वर्षा बीत गए है इनमें सत्य मूर्ती पाण्डेय के अलावा और भी कई नाम है इस विभाग में इन दिनो लेखापाल के पद पर नोकरी कर रहे हेंमत भार्गव भी वर्ष 2012 से विवादित बने हुए है। सूत्र बताते है कि हेंमत भार्गव के पद को लेकर पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने विधानसभा में सवाल उठाए थे इसके बाद से हेंमत भार्गव विवादित होकर नौकरी कर रहे है हेंमत भार्गव की कई लोगो ने कलेक्टर से शिकायत की है बावजूद इसके भार्गव अपनी नौकरी पर है और महिने दो महिने में वह रिटार्ड भी हो जाऐगे। भार्गव को लेकर विभागीय सूत्र बताते है कि भार्गव शुरु आत में मस्टरकर्मी थे इसके बाद वह लेखापाल और उसके बाद लेखा अधिकारी बने यह तीनो ही पद विभाग में विवादित है। इस कार्यालय में भार्गव के अलावा भी कई अधिकारी और कर्मचारी जो की विभिन्न शाखाओ में पदस्थ है वह एक ही कुर्सी और एक ही पद और एक ही जिले में पदस्थ होकर विवादित बने हुए है इसी तरह जिले के वन विभाग में भी कई अधिकारी कर्मचारी ऐसे है जो वर्षा से एक ही कुर्सी एक ही पद और एक ही जिले में नौकरी कर रहे है इस विभाग में भी सूत्र बताते है कि कई अधिकारियो पर दो दो पद भी मौजूद है ऐसे में इस विभाग में भी अधिकारी चांदी काटने से बाज नही आ रहे है।
No comments