Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कलेक्टर साहब अंधा बहरा गँूगा और फोन न उठाने वाला है आपका खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा

  कलेक्टर साहब अंधा बहरा गँूगा और फोन न उठाने वाला है आपका खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा  - सरजी इधर आपने जमीन नापने वाले को ही खनिज निरीक्षक बन...

 कलेक्टर साहब अंधा बहरा गँूगा और फोन न उठाने वाला है आपका खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा 

- सरजी इधर आपने जमीन नापने वाले को ही खनिज निरीक्षक बना दिया...?




शिवपुरी। एक तरफ जिले में लाल मुरम का अवैध उत्खनन प्रतिदिन जिले भर में चालू बना हुआ है तो वही दूसरी तरफ जिले की नदियो से रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर चल रहा है इधर जिला मुख्यालय सहित जिले भर में रेत गिट्टी,बजरी के अवैध फड़ संचालित बने है ऐसे में खनिज विभाग के अधिकारियो को इन अवैध कामो पर ठोस कार्यवाही कर रोक लगाना चाहिए लेकिन ऐसा न होकर माफियाओ द्धारा जिले की खनिज संपिदा को बडे पैमाने पर नुकसान पहुचाया जा रहा है। इसके साथ ही किसी भी खबर पर जिले का खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा फोन रिसीव नही करता है फोन रिसीव न करने की खबरे पूर्व में दैनिक भास्कर जैसे बडे अखबारो में भी खबरे प्रकाशित हुई है। खजिन विभाग में जिला अधिकारी के पद पर प्रमोद शर्मा पदस्थ है जो कि पूरी तरह से विभाग को जमीन नापने वाले सर्वेयर को सौप कर बैठ गए है अभी तक प्रमोद शर्मा किसी भी कार्यवाही में मौके पर नजर नही आए इसके बाद विभाग से संबंधित बात चीत में भी वह जमीन नापने वाले सोनू श्रीवास को ही आगे किए हुए है इधर कलेक्टर साहब ने अन्य अधिकारी न होने से जमीन नापने वाले सोनू श्रीवास को खनिज निरीक्षक का प्रभार सौप रखा है ऐसे में इस विभाग की दुर्गती बनी हुई इधर इन सभी कारणो को लेकर हमे लिखना पड रहा है कि कलेक्टर साहब अंधा बहरा गँूगा और फोन न उठाने वाला है आपका खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा...? इसके साथ ही - सरजी इधर आपने जमीन नापने वाले को ही खनिज निरीक्षक बना दिया...? आखिर में यही कहा जा सकता है कि कलेक्टर साहब क्या आपसे बडा है जिले का खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा...? या फिर आप इस विभाग और विभाग के अधिकारी पर  किसी तरह का कोई अंकुश लगाऐगे या नही...?

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles