बुरा ना मानो होली है..? अनुराग और गोपाल पर दो दो वन परीक्षेत्र का प्रभार वन विभाग में वर्षाे से जमे अधिकारी कर्मचारी शिवपुरी। पिछले दिनो...
बुरा ना मानो होली है..?
अनुराग और गोपाल पर दो दो वन परीक्षेत्र का प्रभार
वन विभाग में वर्षाे से जमे अधिकारी कर्मचारी
शिवपुरी। पिछले दिनो वन विभाग में एक ऐसा कारनामा देखने को मिला जिसमें जंगल वाले विभाग के मुखिया के खिलाफ एक महिला अधिकारी ने उनके चरित्र को लेकर सवाल खडे किए थे महिला अधिकारी ने एक अन्य महिला अधिकारी और विभाग के मुखिया के खिलाफ शहर के कई क्षेत्रो में दीवारो पर पर्चा चिपकवा दिए थे हालाकी इस मामले की पुलिस ने जल्द ही पडताल कर ली थी और आरोपियो के नाम और चेहरे सामने ला दिए थे। होली का त्यौहार है और आम जनता का कहना है कि बुरा ना मानो होली है अब बात जिले के वन विभाग की कर लेते है इस विभाग में कई अधिकारी कर्मचारी वर्षाे से एक ही स्थान पर जमे रहकर नौकारी कर रहे है जंगल वाले इस विभाग में दो अधिकारी ऐसे भी है जिन पर दो दो वन परीक्षेत्र का प्रभार बना हुआ है। ऐसे में यह चर्चाए भी जोरो पर है कि अधिकारी अपने क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर हरी भरी फसल भी मिली भगत के कारण करवाते है इतना ही नहीं वनो की अवैध कटाई भी करवाते है। इस विभाग में गैर कानूनी कई तरह के काम होते आ रहे है जिनकी खबरे प्रतिदिन हम अखबारो में पढ रहे है होली का त्यौहार है और इस त्यौहार के बाद इस विभाग में और क्या क्या होता है यह देखने लायक होगा
No comments