Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जगल वाले विभाग में वर्षाे से जमे है अधिकारी कर्मचारी

  जगल वाले विभाग में वर्षाे से जमे है अधिकारी कर्मचारी   शिवपुरी। जिले का वन विभाग इन दिनो चर्चा में बना हुआ है इसके पीछे कारण यह है कि विभा...

 जगल वाले विभाग में वर्षाे से जमे है अधिकारी कर्मचारी


 

शिवपुरी। जिले का वन विभाग इन दिनो चर्चा में बना हुआ है इसके पीछे कारण यह है कि विभाग में कई अधिकारी कर्मचारी वर्षाे से एक ही स्थान पर जमे हुए है इन अधिकारी कर्मचारियो में बडे और छोटे सभी शामिल है विभाग के कई वन परीक्षेत्र ऐसे है जिनमें पेडो की अवैध रुप से कटाई की जा चुकी है वही विभाग की भूमि पर कई माफिया लोगो ने अपनी फसले भी उगा रखाी है अभी हाल ही में अखबारो में फसल उगाने की कई खबरे प्रकाशित भी हुई है इन सबके पीछे एक ही कारण है कि जंगल वाले इस विभाग में कई अधिकारी कर्मचारी वर्षाे से एक ही जिले में सरकारी नौकरी करने पर आमदा वने हुए है विभागीय सूत्र बताते है कि लम्बे समय से एक ही जिले में नौकरी करने वाले इस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियो ने जंगल के माफियाओ से ना केवल हाथ मिला लिया है बल्कि बिना किसी डर भय के बडे पैमाने पर काली कमाई भी कर डाली है अब देखना होगा कि जंगल वाले इस विभाग पर जिले का कोई जनप्रतिनिधि  अपनी आवाज उठाता है या फिर नही...?

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles