पीतम ने एसपी तो कैलाश ने आरटीओ को विधानसभा में घेरा शिवपुरी। अधिकारियो के भ्रष्टाचार और काली कमाई को लेकर शिवपुरी जिला मध्य प्रदेश में अप...
पीतम ने एसपी तो कैलाश ने आरटीओ को विधानसभा में घेरा
शिवपुरी। अधिकारियो के भ्रष्टाचार और काली कमाई को लेकर शिवपुरी जिला मध्य प्रदेश में अपनी पहचान बना चुका है इस जिले में अधिकारी मोटी रकम देकर अपनी पदस्थापना कराते है पिछले लम्बे समय से इस जिले में अधिकारी बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार करते हुए आ रहे है अभी हाल ही में विधानसभा सत्र में शिवपुरी जिले के दो विधायको ने जिला प्रशासन के अधिकारियो को उनकी कार्य प्रणाली को लेकर सवाल उठाए है एक तरफ पिछोर विधायक पीतम लोधी ने खुद की सरकार होते हुए भी एसपी अमन सिंह राठौड पर अन सुनवाई के आरोप लगाए है वही पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शिवपुरी में एंव भोपाल में वर्ष 2015 से जितने भी भाजपा के दिग्गज नेताओ के आम सभा और कार्यक्रम हुए है उनमें यात्री बस लगाई गई थी और उनके भुगतान में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया इसके अलावा विधायक कैलाश ने वर्तमान आरटीओ रंजना कुशवाह को उनकी कार्यप्रणाली से असतुष्ठ होकर उन पर सवाल खडे किए है वही दूसरी तरफ जिले के सरकारी कार्यालयो में अधिकारी और कर्मचारी पिछले लम्बे समय से एक ही स्थान पर जमे होकर सरकारी नौकरी करने में लगे हुए है ऐसे में इन अधिकारी और कर्मचारियो द्धारा सरकार की योजनाओ में और सरकार से प्रतिवर्ष आने वाले बजट में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है..? जिले में कई विभाग ऐसे है जिनमें अधिकारी अपनी मनमर्जी के मालिक बने हुए है इन अधिकारियो पर जिले के कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी की कोई लगाम नही है और न ही जिले के जनप्रतिनिधियो का कोई अंकुश है। जिले के खनिज विभाग, पीडब्ल्यूडी, जनपद पंचायत, नगर पालिका,आदिमजाति कल्याण विभाग, कृषि विभाग, आबकारी विभाग, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, ग्रामीण सडक़ योजना विभाग, पीएचई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अजीविका मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, बीआरसीसी, जस संसाधन विभाग, कृषि उपज मंडी आदि में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बना हुआ है अब देखना होगा कि जिले का कौनसा जनप्रतिधि इन सरकारी विभागो में हो रहे भ्रष्टाचार पर अपनी आवाज उठाता है या फिर नही..?
No comments