शिवपुरी / जिला मुख्यालय पर पिछले लंबे समय से एक मामला चर्चा में बना हुआ है जिसमें बताया जा रहा है कि पहले झूठा केस फिर राजीनामा...? शहर क...
शिवपुरी / जिला मुख्यालय पर पिछले लंबे समय से एक मामला चर्चा में बना हुआ है जिसमें बताया जा रहा है कि पहले झूठा केस फिर राजीनामा...?
शहर के कई व्यापारी महिला की मुस्कान में फंसे हुए हैं हाल ही का एक ताजा मामला बीती 12 मार्च का है जिसमें कोर्ट रोड के एक बर्तन व्यापारी को लेकर फिजिकल क्षेत्र की एक महिला ने फिजिकल पुलिस थाने में खुद के घर पर व्यापारी द्वारा महिला के साथ जबरदस्ती करने छेड़खानी करने संबंधी आवेदन का डर दिखाकर संबंधित बर्तन व्यापारी से बड़े पैमाने पर पैसों का लेनदेन राजीनामा कर लिया सूत्र बताते हैं कि महिला ने राजीनामा में अपनी ओर से शपथ पत्र पर राजीनामा किया है यह तो एक व्यापारी की कहानी है इसके अलावा एक मेडिकल संचालक और न जाने कितने शिवपुरी शहर के धन्ना सेठ इस महिला मुस्कान की मुस्कान में फंसे हुए हैं सूत्र बताते हैं कि महिला के परिजन उत्तर प्रदेश के एक न्यूज़ चैनल जुड़े हुए हैं अभी इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है ना ही शहर के फंसे हुए व्यापारियों द्वारा कोई कदम इस महिला के खिलाफ उठाया गया है फिलहाल की स्थिति में पहले झूठा केस पर राजीनामा शहर में व्यापारियों और आम जनता के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है आगे देखते हैं इस महिला से परेशान और पीड़ित लोग सामने आते हैं या फिर नहीं...?
No comments