वर्ष भर के काम की सरकारी विभाग नही दे रहे जानकारी - अब फोन नही उठाना भी सरकारी अफसरो के चलन में शिवपुरी। जिला मुख्यालय के कई सरकारी विभा...
वर्ष भर के काम की सरकारी विभाग नही दे रहे जानकारी
- अब फोन नही उठाना भी सरकारी अफसरो के चलन में
शिवपुरी। जिला मुख्यालय के कई सरकारी विभागो में वर्ष भर के अपने कार्याे की जानकारी नही दी जा रही है इतना ही नही अब फोन नही उठाना भी सरकारी अफसरो के चलन में आ गया है। मध्य प्रदेश और केन्द्र सरकार की जिले में विकास की कई योजनाएं संचालित बनी हुई है इन योजनाओं में क्या प्रगति है इसको लेकर ना तो विभाग के अधिकारी फोन उठा रहे है और ना ही किसी तरह की कोई जानकारी दे रहे है ।
बॉक्स
पीडब्ल्यूडी सरकारी विभाग
इस कार्यालय से जिले में सडक़े बनाई जाती है इसके अलावा वर्ष भर में कई सरकारी विभागो की रंगाई पुताई की जाती है इसके अलावा सरकारी आवासो और कार्यालयो की मरम्मत भी की जाती है लेकिन विभाग ने वर्ष भर में क्या कार्य किए है इसकी जानकारी विभाग नही दे रहा है विभाग के अधिकारी धर्मेन्द यादव पर दो-दो प्रभार है इसके अलावा उक्त अधिकारी कभी भी समय से ऑफिस में नही बैठते है और ना ही फोन रिसीव करते है ऐसे में यही कहा जा सकता है कि उक्त सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बना हुआ है इस विभाग पर कलेक्टर और जनप्रतिनिधियो को ध्यान देना चाहिए
बॉकस
खनिज विभाग के दो लाल
जिले का खनिज विभाग भी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है इस विभाग पर जिले में अवैध उत्खनन और जिले की खनिज संपदा को बनाने की जिम्मेदारी है लेकिन जिले भर में कई स्थानो पर माफियाओ द्धारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है इसके अलावा जिला मुख्यालय पर सैकडो की संख्या में अवैध फड संचालित बने हुए है जिले में नंदियो से रेत का अवैध उत्खनन जमकर किया जा रहा है जिस पर विभाग अंकुश नही लगा पा रहा है इस विभाग में दो जिम्मेदार अधिकारी है जिनमें प्रमोद शर्मा खनिज अधिकारी और
निरीक्षक सोनू श्रीवास है दोनो ही अधिकारी ईमानदारी से अपनी नौकरी नही कर रहे है इस विभाग पर भी कलेक्टर और जनप्रतिनिधियो को ध्यान देना चाहिए।
बॉक्स
आदिम जाति कल्याण विभाग
जिले का आदिम जाति कल्याण विभाग भी शिकायतो से अछूता नही है इस विभाग के अधिकारी भी जिले में संचालित छात्रावासो में निरीक्षण नही कर रहे है जिस कारण से जिले भर में संचालित छात्रावासो में अंदेर गर्दी मची हुई है पिछले दिनो जिले के कई छात्रावासो से छात्र और छात्राओ की छात्रावासो में मिलने वाली सुविधाओ को लेकर कई तरह कि शिकायते सामने आई थी जिन पर जिले के अधिकारी ने किसी तरह का कोई ध्यान नही दिया और ना ही कोई कार्यवाही की। इस विभाग में छात्रावासो को लेकर वर्षा भर में बडे पैमाने पर सरकारी बजट आता है जिसको अधिकारी और अधिकारी के चहते भ्रष्टाचार कर बजट को ठिकाने लगा देते है इस विभाग पर भी कलेक्टर और जनप्रतिनिधियो को ध्यान देना चाहिए । इस विभाग में जिम्मेदार अधिकारी के तौर पर राजेन्द्र जाटव पदस्थ है।
बॉक्स
महिला अधिकारी आरटीओ का अता-पता नही
जिले का आरटीओ विभाग भी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है यह हम नही कह रहे है बल्कि जिले के विधायक प्रतिनिधि कह रहे है हाल ही में विधानसभा में आरटीओ कार्यालय के भ्रष्टाचार को लेकर विधायक कैलाश कुशवाह ने विधानसभा में सवाल खडे किए है ठीक इसके उलट वर्तमान आरटीओ महिला अधिकारी का शिवपुरी में कोई अता-पता नही है ऐसा इसलिए है कि महिला अधिकारी जब से शिवपुरी में पदस्थ है उस समय से ही वह किसी भी खबर पर अपनी प्रतिक्रिया नही देती है और ना ही फोन रिसीव करना उचित समझती है ऐसे में विभाग को उक्त महिला अधिकारी अपनी मनमर्जी से चलाने पर उतारु बनी हुई है इस विभाग पर भी कलेक्टर और जिले के जनप्रतिनिधियो को ध्यान देने की आवश्यकता है।
बॉक्स
जनपद के सीईओ का जलवा कायम
जनपद कार्यालय में वर्तमान में जनपद पंचायत सीईओ के पद पर गिर्राज शर्मा पदस्थ है इन अधिकारी का जिले में जलवा कायम बना हुआ है देखने में आया है कि उक्त अधिकारी को सरकारी नौकरी ना कर कोई बडा जनप्रतिनिधि होना चाहिए था क्योंकि उक्त अधिकारी के कारनामें कुछ ज्यादा ही बडे है खैर कारनामो पर नजर डालेगे तो उक्त अधिकारी को शर्मिदगी महसूस होगी इसलिए अधिकारी के कारनामें पर्दे के पीछे रहे उसी में भलाई है फिलहाल की स्थिति में जनपद के इस अधिकारी का जलवा जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारी एवं कर्मचारियो पर कायम बना हुआ है।
बॉक्स
ठेके पर चल रहा है जिले का शिक्षा विभाग
जब से शिवपुरी में शिक्षा अधिकारी के पद पर समर सिंह राठौड आए है तब से विभाग पूरी तरह से ठेके पर चल रहा है पहली बात इस विभाग में कई अधिकारी और कर्मचारी वर्षाे से एक ही स्थान पर जमे होकर अपनी नौकरी कर रहे है जिसको देखने वाला कोई नही है इसके अलावा इस विभाग में शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड से बडा एक नाम वत्सय राठौड का है विभागीय सूत्र बताते है कि विभाग के भीतर किसी भी मामले में चलती चलावा शिक्षा अधिकारी का ना होकर वत्सय राठौड का है यही कारण है कि यह विभाग पिछले लम्बे समय से ठेके पर चल रहा है।
बॉक्स
पीएचई विभाग के एलपी सिंह भी गोलमाल करने में आगे
जिले का पीएचई विभाग भी भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है इस विभाग पर जिले भर में सरकारी हैण्डपंप और सरकारी पानी के बोरो की जिम्मेदारी है जिले में आम जनता पानी के लिए परेशान ना हो इसके लिए सरकार से बडे पैमाने पर फड आता है लेकिन विभाग ने वर्ष भर में क्या क्या काम किए है इसकी जानकारी किसी को नही है नियम अनुसार सरकारी विभाग का जिम्मेदार अधिकारी समय समय पर अपने कार्याे को लेकर मीडिया से चर्चा करेगा लेकिन इस विभाग और विभाग के अधिकारी ने वर्ष भर में हुए कार्याे की किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नही दी है ऐसे में इस विभाग के अधिकारी एलपी सिंह भी गोलमाल करने में आगे बने हुए है पूर्व में इस विभाग में अधिकारी के तौर पर बाथम पदस्थ थे जो की अपने कार्याकाल में लाखो रुपये का भ्रष्टाचार करके शिवपुरी से रवाना हो लिए थे इस विभाग पर भी कलेक्टर और जनप्रतिनिधियो को ध्यान देना चाहिए ।
No comments