Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

नगर परिषद पोहरी के भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार को झूठे मामले में फंसाने की साजिश,पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन

  नगर परिषद पोहरी के भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार को झूठे मामले में फंसाने की साजिश,पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन बैराड़।शिवपुरी जिले की न...

 नगर परिषद पोहरी के भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार को झूठे मामले में फंसाने की साजिश,पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन


बैराड़।शिवपुरी जिले की नगर परिषद पोहरी में व्याप्त भ्रष्टाचार,भाई-भतीजावाद और अकर्मण्यता को उजागर करने वाले पत्रकार धर्मेंद्र शर्मा पर झूठे प्रकरण दर्ज कराने की आशंका को लेकर पत्रकार संघ पोहरी ने मुख्यमंत्री के नाम पोहरी एसडीएम और एसपी के नाम पोहरी एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा।पत्रकार संघ ने ज्ञापन में बताया कि धर्मेंद्र शर्मा,जो पोहरी के जागरूक पत्रकार हैं,उन्होंने नगर परिषद में हो रहे अवैध कार्यों, आउट सोर्स भर्ती बिना विज्ञप्ति निकाले की गई भर्तियों, गंदगी,स्ट्रीट लाइट और जल संकट जैसी समस्याओं को उजागर किया था। इन खबरों के प्रकाशित होने के बाद नगर परिषद के सीएमओ,पार्षद एवं पार्षद पति उनके खिलाफ षड्यंत्र रचकर झूठे मामले दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं।

पत्रकार संघ ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने का प्रयास किया जा रहा है,जो निंदनीय है। संघ ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और निष्पक्ष जांच कर पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करे,ताकि भविष्य में कोई भी पत्रकार दबाव में न आए और निर्भीक होकर जनहित में कार्य करता रहे।पत्रकार संघ ने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह की साजिशों और भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगाई गई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर पत्रकार देवी सिंह जादौन,माखन सिंह धाकड़,योगेश जैन,हितेश जैन,भैया कांजी,प्रदीप गुप्ता,निर्माण पचोरी,रिंकू शर्मा,सुनील शर्मा,विशाल शर्मा,सानू कांजी,हेमंत गौतम,जितेंद्र चौहान,रामेश्वर कंसाना,पूरन गुप्ता आदि लोग मौजूद थे

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles