Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

बर्तन व्यापारी के बाद मेडिकल संचालक भी फंसा...? परिवार में गृहकल्लेश

  शिवपुरी / जिला मुख्यालय पर जिले की तहसील वेराड से एक परिवार शिवपुरी में रहने के लिए आता है उस समय उस परिवार पर किसी तरह की रोजी-रोटी की व...

 शिवपुरी / जिला मुख्यालय पर जिले की तहसील वेराड से एक परिवार शिवपुरी में रहने के लिए आता है उस समय


उस परिवार पर किसी तरह की रोजी-रोटी की व्यवस्था नहीं थी इसके बाद परिवार के मुखिया को अखबार क्षेत्र में ऑफिस बॉय का काम मिलता है इसके बाद वह धीरे-धीरे किसी तरह व्यवस्था करके आगरा से एक यूट्यूब चैनल का प्रतिनिधि बन जाता है इसके बाद शहर में शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल...? इस परिवार द्वारा शिवपुरी शहर के कई धन्ना सेठ लोगों और प्रतिष्ठित दुकान संचालक को महिला के हेर फेर में फसाया जाता है अभी हाल की चर्चाओं में कोर्ट रोड पर एक बर्तन व्यापारी को छेड़खानी के केस में फंसा कर लाखों रुपए का लेनदेन किया है इसके बाद राजश्री रोड निवासी एक मेडिकल संचालक भी इस परिवार के जाल में फंस गया है इस परिवार की महिला की नजर मेडिकल संचालक के फार्म पर है और उसकी पूरी प्रॉपर्टी पर है सूत्र बताते हैं कि इस परिवार ने लोगों से धोखाधड़ी फिजिकल क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक आलीशान मकान लिया है एक अर्टिगा गाड़ी ली है दो मोटरसाइकिल ली है इसके साथ ही लोगों से धोखाधड़ी करके इस परिवार की डिमांड बढ़ती ही जा रही है सूत्र तो बताते हैं कि इस परिवार द्वारा एक दो व्यापारी और धन्ना सेठो को ही महिला की सुंदरता पर नहीं फसाया गया है बल्कि शहर में अनगिनत व्यापारी ऐसे हैं जिनको इस परिवार द्वारा महिला के जाल में फसाया गया है और उनसे राजीनामा को लेकर लाखों रुपए ले लिए गए हैं अब देखना होगा कि यह परिवार अपनी हरकतों से बाज आता है या फिर नहीं और शहर के व्यापारी इस परिवार के खिलाफ एकजुट होते हैं या फिर नहीं...?

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles