Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

नेता और अधिकारियो का दुश्मन और दोस्ती का दौर

  नेता और अधिकारियो का दुश्मन और दोस्ती का दौर  - शिवपुरी में नेता और अधिकारियो के दो-दो चेहरे  शिवपुरी। एक तरफ प्रदेश का शिवपुरी जिला अधिका...

 नेता और अधिकारियो का दुश्मन और दोस्ती का दौर 

- शिवपुरी में नेता और अधिकारियो के दो-दो चेहरे 


शिवपुरी। एक तरफ प्रदेश का शिवपुरी जिला अधिकारियो और कर्मचारियो के भ्रष्टाचार और घोटालो से भरा पडा है वही दूसरी तरफ इस शहर में नेता और अधिकारियो का दुश्मन और दोस्ती का दौर भी चल निकला है इसके अलावा अगर हम यह कहे कि शिवपुरी में नेताओ और अधिकारियो के दो-दो चेहरे है तो भी अलग नही होगा...? समाचार की शुरुआत हम जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा अमित यादव से शुरु करते है बताना होगा कि इस महिला जनप्रतिनिधि ने जिले में संचालित आँगनवाडियो में घालमेल की शिकायत अपने लेटर पैड पर कलेक्टर के समक्ष भरी बैठक में प्रभारी मंत्री से की थी यह मामला प्रकाश में आया और इस मामले में अखबारो की सुखियां भी बहुत बटौरी लेकिन मामला आज भी जस की तस बना हुआ है महिला बाल विकास अधिकारी देवेन्द्र सुंदरियाल आज भी अपनी कुर्सी पर बैठे हुए है। दूसरा मामला आरईएस विभाग का है यहा पर भाजपा के जनप्रतिनिधि सोनू बिरथरे ने आरईएस विभाग के द्धारा जिले में किए गए कार्याे के भुगतान को लेकर शिकायत की थी इसके बाद करोडो के घोटाले की बात सामने आई थी यह मामला भी कई दिनो तक अखबारो की सुर्खियां बना लेंकिन आज भी मामला जस की तस बना हुआ है आरईएस विभाग के अधिकारी जीके श्रीवास्तव आज भी अपनी कुर्सी पर बैठे हुए है। तीसरा मामला पिछोर के विधायक पीतम सिंह लोधी का है जिन्होने शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड को लेकर विधानसभा में सवाल उठाऐ और यहा मामला भी अखबारो की सुर्खियां बना लेकिन एसपी आज भी अपनी कुर्सी पर बैठे हुए है। चौथा मामला पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाह का है उन्होने परिवहन विभाग को लेकर विधानसभा में सवाल उठाऐ थे लेकिन इसके बाद भी शिवपुरी के परिवहन विभाग पर किसी तरह का कोई प्रभाव नही पडा और परिवहन अधिकारी रंजना कुशवाह आज भी अपनी कुर्सी पर बैठ कर अपने पुराने अंदाज में नौकरी कर रही है। पाचवा मामला जनपद पंचायत शिवपुरी और पोहरी के वर्तमान सीईओ गिर्राज शर्मा का है इन अधिकारी के खिलाफ पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाह ने कलेक्टर से शिकायत की थी इसके बाद पोहरी जनपद पंचायत के सदस्यो ने भी कलेक्टर से शिकायत की और यह दोनो मामले भी अखबारो की सुर्खिया बने लेकिन सीईओ आज भी अपनी कुर्सी पर बैठे हुए है और मामला जस की तस बना हुआ है। 

नेताओ और अधिकारियो के इन सब मामलो के अलावा एक मामला और भी है जिसमें खनिज विभाग के अधिकारियो को लेकर भाजपा के नेता यशपाल रावत ने सिंधिया जी से शिकायत की थी बाबजूद इसके खनिज विभाग के अधिकारी प्रमोद शर्मा व जमीन नापने वाला सोनू श्रीवास आज भी अपनी कुर्सी पर बैठकर नौकरी कर रहे है इस सभी मामलो को देखकर हम यही कह सकते है कि नेताओ और अधिकारियो का दुश्मन और दोस्ती का दौर है इसके साथ ही हम यह भी कह सकते है कि शिवपुरी में नेताओ और अधिकारियो के दो-दो चेहरे है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles