मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से ‘’स्कूल चलें हम अभियान-2025’’ का किया शुभारंभ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुना में हुआ...
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से ‘’स्कूल चलें हम अभियान-2025’’ का किया शुभारंभ
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुना में हुआ प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
गुना/ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुना में "स्कूल चलो अभियान 2025" के अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के राज्य स्तरीय कार्यकम का भोपाल से सजीव प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य को जीवन के दो सबसे महत्वपूर्ण पहलू बताते हुए कहा कि शिक्षित परिवारों में अनुशासन स्वतः बना रहता है। उन्होंने बताया विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता, जल एवं बिजली संरक्षण जैसे विषयों पर भी जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुशासन की शुरुआत छोटे-छोटे कार्यों से होती है, जैसे सुबह उठकर बिस्तर व्यवस्थित करना एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण करना एवं यातायात नियमों का पालन करना। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचें एवं परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहना सुनिश्चित किया जाए ।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ने भी विद्यार्थियों को सफलता के तीन मूल मंत्र दिए पहला पढ़ाई में शत प्रतिशत समर्पण, दूसरा प्रतिदिन पाठ्यक्रम की पूर्व में ही तैयारी, तीसरा अपनी विशेष क्षमताओं की पहचान कर उन पर कार्य करना।
इस अभियान के अंतर्गत आगामी समय के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई है। जिसमें 02 अप्रैल को ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम, 03 अप्रैल को सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ तथा 04 अप्रैल को कक्षा उन्नति में असफल रहे विद्यार्थियों को पुनः चिन्हित कर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना शामिल है ।
कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा पुस्तकें वितरित की गईं। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य सीएम राइज श्री आशीष टांटिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसौदिया द्वारा किया गया।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि हरि सिंह यादव, विकास जैन, रामकुमार शर्मा सहित सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे, एसडीएम शिवानी पाण्डे, जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसोदिया एवं डीपीसी ऋषि शर्मा, प्राचार्य एचएन जाटव सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments